पानीपथ, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा के शिक्षा विभाग के 967 कुकों के लिए अच्छी खबर है। इन कर्मचारियों को जल्द वर्दी भत्ते का लाभ मिलने वाला है।इसके लिए हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 5.80 लाख का बजट भेजा है, जो अगले हफ्ते खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसके तहत प्रति एक कुक को वर्दी भत्ते के नाम के 600 रुपये मिलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा विभाग के 788 राजकीय स्कूलों में कार्यरत 967 कुकों के लिए वर्दी भत्ता का बजट भेज दिया है। निदेशालय ने 967 के हिसाब से विभाग में 5,80,200 लाख भेजे है, जो सोमवार तक उनके खातों में डाल दिया जाएगा। हालांकि इसमें से 8 कुक अप्रैल माह में रिटायर हो चुकी है, अब जिले में 959 कुक कार्यरत है। जिनको प्रति एक कुक के 600 रुपये के हिसाब से 5,75,400 रुपये का वर्दी भत्ता सोमवार तक खातों में डाल दिया जाएगा।
MP नगर निकाय चुनाव: त्रिकोणीय मुकाबले में AIMIM सुप्रीमो की एंट्री से मची हलचल, ओवैसी की आमसभा आज
बता दे कि जिले में राजकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दोपहर का खाना राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है। ऐसे में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों में कुकों की भर्ती कर रखी है, जिन्हें निदेशालय की ओर से वेतन से अलग प्रतिवर्ष एक बार वर्दी भत्ता दिया जाता है। इस साल के लिए विभाग को बजट जारी कर दिया गया है।