धनबाद, डेस्क रिपोर्ट। त्यौहारी सीजन में कर्मचारियों (Employees) को बोनस (Bonus) और महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के मिलने का सिलसिला जारी है।अब बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन कर्मचारियों को दिवाली से पहले 21 हजार का बोनस दिया जाएगा। इस फैसले से करीब 59 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक कर्मचारियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
MP News: 2 पंचायत सचिव समेत 3 सस्पेंड, 13 कर्मचारियों को नोटिस, 2 लाइसेंस भी निलंबित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और मजदूर संगठनों के बीच बोनस राशि को लेकर सहमति बन गई है, जिसके तहत इस बार कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 21000 रुपये दिए जाएंगे। वही प्रशिक्षु कर्मचारियों को 19 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा। इस बोनस का लाभ सेल के करीब 59 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। बोकारो स्टील प्लांट में 9 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं। बोनस पर समझौते की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दाैड़ गई।
खास बात ये है कि पिछले साल सेल कर्मचारियों को बोनस के रुप में 16,500 रुपये दिए गए थे, लेकिन इस बार 4500 बढ़ोत्तरी के साथ 21 हजार का भुगतान किया जा रहा है।यह राशि अक्टूबर के अंत में कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।इससे पहले सेल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3.5 प्रतिशत और अधिकारियों के डीए (DA HIKE) में 5.6 फीसद का इजाफा किया गया है।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दशहरे से पहले मिलेगा 18 हजार तक का बोनस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल (STEEL AUTHORITY OF INDIA LIMITED SAIL) ने कर्मचारियों महंगाई भत्ते में 3.5 फीसद और अधिकारियों के डीए में 5.6 फीसद बढ़ोत्तरी की है। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 76.6 फीसद से बढ़कर अब 78.1 फीसद हो गया है। वही अधिकारियों का डीए 170.5 की बजाय 176.2 फीसद पर आ गया है।
इसके तहत अनाधिशासी संवर्ग में एस-1 ग्रेड को 630 रुपये तथा एस-11 ग्रेड को 2100 रुपये का फायदा प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार अधिकारी संवर्ग में ई-1 ग्रेड को 1,624 रुपये तथा ई-8 ग्रेड को 5,040 रुपये का लाभ मिल सकेगा। संयंत्रकर्मियों को बढ़े हुए वेतन की जानकारी और लाभ नवंबर माह में वेतन स्लिप में देखने को मिलेगा।
इन इकाईयों को मिलेगा बोनस
- बोकारो इस्पात संयंत्र 21,000
- भिलाई इस्पात संयंत्र 21,000
- राउरकेला इस्पात संयंत्र 21,000
- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र 21,000
- इस्को-बर्नपुर इस्पात संयंत्र 21,000
- आरएमडी 21,000
- सीएमओ 21,000
- कारपोरेट ऑफिस 21,000
- एसआरयू 21,000
- सेलम इस्पात संयंत्र 21,000
- वीआइएसएल भद्रावती 21,000
- चंद्रपुर फेरो इस्पात संयंत्र 21,000
एलॉय इस्पात संयंत्र 21,000 - बीपीएससीएल 21,000