कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, वेतन में होगी वृद्धि, 4 प्रतिशत इंक्रीमेंट का मिलेगा लाभ, 3 दिन में खाते में आएंगे इतने रुपए

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary Hike : शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके वेतन में 4 फीसद की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही अब कर्मचारियों के खाते में राशि बढ़ेगी। वही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ

झारखंड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ देते हुए उनके वेतन में 4 फीसद की वृद्धि की गई थी। वहीं 2023 के वेतन के साथ ही 4% वार्षिक वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ सहायक अध्यापकों को मिलेगा। इसके साथ ही सहायक अध्यापक और पारा टीचर को जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 4% इंक्रीमेंट भी अंतर वेतन के रूप में भुगतान किए जाएंगे।

3 दिन के अंदर पूरा होगा कार्य

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्वयक तथा सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर अध्यापक पारा शिक्षकों की शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन हो चुका है। उनकी पंचायत अथवा प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक में सेवा संपुष्टि 3 दिन के अंदर करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

दिए गए निर्देश

जिला शिक्षा विभाग द्वारा मई 2023 के वेतन में 4% इंक्रीमेंट जोड़कर जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 4% इंक्रीमेंट का अंतर वेतन भुगतान पीएफएमएस पोर्टल पर पत्र जारी होने की तिथि के 3 दिन के अंदर अपलोड किए जाएंगे। इसके निर्देश दिए गए हैं। वही देरी होने पर इसकी सारी जवाबदारी बीआरसी कार्यालय की होगी।

दस्तावेज सत्यापन किए जाने वाले को ही वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार द्वारा राज्य स्तरीय बैठक में भी निर्देश दिए गए। जिसमें कहा गया है कि प्रशासनिक अनुशासनिक प्राधिकार की बैठक करते हुए सहायक अध्यापकों की सेवा संपुष्टि का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

कक्षा 1 से 5 तक के सहायक अध्यापक संप्रति पर टीचर्स के संतोषप्रद सेवा की संपुष्टि पंचायत प्रशासनिक अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा की जाएगी जबकि छह से आठवीं तक के सहायक अध्यापक संपत्ति पर टीचर्स के संतोष सेवा संपुष्टि का कार्य प्रखंड प्रशासनिक अनुशासन प्राधिकार द्वारा किया जाना है।

पत्र जारी होने के बाद अब खरौंधी के सहायक अध्यापकों को 4% इंक्रीमेंट के साथ बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। 3 दिनों में प्रक्रिया को पूरा कर दस्तावेज सत्यापन के कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मई के बढ़े हुए वेतन सहित जनवरी से अप्रैल तक के 4% इंक्रीमेंट के साथ वेतन प्रस्ताव को अपलोड करने के निर्देश डीईओ द्वारा दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News