नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। अब महीने के खत्म होने से पहले ही सैलरी की तरह पेंशन की राशि मिलेगी। इसका मतलब ये है कि अब पेंशन पाने के लिए हर महीने के 1 से 5 तारीख का इंतजार नही करना पड़ेगा, अब कॉरपोरेट सेक्टर की तर्ज पर पेंशन (EPFO Employees Pension) की राशि महीने की अंतिम तारीख को ही मिल जाएगी।पेंशनरों को मार्च महीने को छोड़कर बाकी सभी महीने के अंत होने के बाद खातों में पेंशन की राशि भेज दी जाएगी।
सरकारी नौकरी 2022: इन पदों पर बिना परीक्षा के नौकरी, लास्ट डेट नजदीक, 2 लाख सैलरी
EPFO ने साल 2022 के पहले महीने जनवरी में पेंशनरों को बड़ी राहत दी है।इसके तहत अब हर महीने के आखरी में पेंशन की राशि खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह व्यवस्था 1 जनवरी 2022 से लागू कर दी जाएगी,जिसका लाभ लाखों पेंशनरों को मिलेगा। पेंशनभोगियों को मार्च छोड़ अन्य सभी महीनों में अंतिम कार्यदिवस (Last Working Day) पर या इससे पहले पेंशन मिल जाएगी। मार्च महीने के मामले में पेंशन एक अप्रैल या इसके बाद भी क्रेडिट किए जा सकते हैं।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी गुड न्यूज, 18 महीने के पेंडिंग DA Arrear पर ताजा अपडेट, खाते में आएंगे 2 लाख!
इसके लिए पेंशनरों के बैंक में महीने के अंत में 2 दिन पहले ही पेंशनरों की सूची के साथ पैसा उपलब्ध कराया जाएगा।EPFO मुख्यालय ने संगठन के सभी क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देश पत्र जारी कर इसी जनवरी से नई व्यवस्था को लागू करने का प्रावधान किया है वही बैंकों को निर्देश दिए है कि रिकंसलेशन स्टेटमेन्ट हर महीने के आखिरी में दो दिन पहले बैंकों के पास पहुंचाने की व्यवस्था करें, जिससे बैंकों में पेंशन मद का धन पहुंच जाए और पेंशनरों के खाते में 30 या 31 में पेंशन की धनराशि पहुंच जाए।
28 फरवरी तक जमा करे लाइफ सर्टिफिकेट
मोदी सरकार ने पेंशनरों को भी बड़ी राहत दी है। इसके तहत पेंशनभोगी अब 28 फरवरी 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट (Jeevan Pramaan Patra or life certificate) जमा कर सकते है। सामान्य तौर पर यह प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर होती है। इस तिथि को पहले 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 किया गया था। अब इसको 28 फरवरी 2022 तक का विस्तार दे दिया गया है। इस लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं।आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते है।