Transfer: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, अब 10 जुलाई तक होंगे तबादले, जानें अपडेट

Pooja Khodani
Updated on -
employee officers TRANSFER

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है।  उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों की अवधि को बढा दिया है।अब 10 जुलाई तक कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले होंगे।

यह भी पढे.. School News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, 21 जून से 28 जुलाई बंद रहेंगे स्कूल, शेड्यूल जारी, जानें कारण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ट्रांसफर तबादला एक्ट की समय सारिणी के अनुुसार नहीं होंगे। चुनावी आचार संहिता के चलते राज्य सरकार ने तबादलों की समय सीमा की अवधि को बढ़ा दिया है। इसके तहत अब 10 जुलाई तक सशर्त अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे।इस अवधि को बढाने के लिए धारा 27 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति के अनुमोदन के बाद इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी ली गई है।

यह भी पढे.. कर्मचारियों को फिर मिलने वाली है गुड न्यूज! जल्द बेसिक सैलरी में होगा इतना इजाफा, जानें ताजा अपडेट

तबादला एक्ट के तहत बनाई गई समय सारिणी के अनुसार, हर साल 31 मार्च तक विभागाध्यक्ष की ओर से कार्यस्थल का मानक के अनुसार चिह्नीकरण,15 अप्रैल तक सुगम, दुर्गम क्षेत्र के कार्यस्थल, पात्र कर्मचारी और खाली पदों की संभावित सूची जारी और 20 अप्रैल तक अनिवार्य तबादलों के लिए पात्र कर्मचारियों से अधिकतम 10 इच्छित स्थानों के लिए विकल्प मांगे जाने चाहिए, जबकि 5 जून तक तबादला समिति की बैठक और 10जून तक तबादलों के आदेश जारी हो जाने चाहिए। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News