Central Employee DA Hike 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश के 1 करोड़ से अधिक केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को गुड न्यूज मिल सकती है। चर्चा है कि जुलाई में एक बार फिर 3 से 4% महंगाई भत्ता बढ़ सकता है जो 50 से बढ़कर 53 या 54 फीसदी पहुंच सकता है। इससे सैलरी में 10,000 तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। संभावना है कि डीए की नई दरों का ऐलान अगस्त सितंबर में हो सकता है।
4 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
- दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा AICPI इंडेक्स के छमाही के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार जनवरी जुलाई में कर्मचारियों-पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है। वर्तमान में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है। चुंकी जनवरी से जून 2024 तक 4% डीए बढ़ाया गया था। अब अगला डीए जुलाई 2024 में तय होगा, जो जनवरी से जून 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। हालांकि अभी तक जनवरी के आंकड़े ही आए है, फरवरी से जून तक के अंक आना बाकी है।
- संभावना है कि लोकसभा चुनाव के बाद श्रम मंत्रालय फरवरी मार्च और अप्रैल के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर सकता है। AICPI इंडेक्स के जनवरी तक के आंकड़े से DA का नंबर 138.9 अंक और डीए का स्कोर 50.84 फीसदी हो चुका है। अगर डीए का स्कोर जून तक 53 से पार पहुंचता है तो 3 से 4% डीए का बढ़ना तय है यानि डीए 50% से बढ़कर 53% या 54% हो जाएगा और इसका ऐलान अगस्त सितंबर में हो सकता है।
- अगर चुनाव के नतीजों के बाद आचार संहिता हटते ही श्रम मंत्रालय द्वारा फरवरी से अप्रैल तक के आंकड़े एक साथ जारी कर दिए जाते है तो जुलाई में कितना डीए बढ़ेगा इसका संकेत मिल जाएगा।
क्या चुनाव के बाद लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
- अबतक श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI इंडेक्स के फरवरी मार्च के अंक जारी नहीं हुए है जिसके चलते भ्रम की स्थिति बन गई है और लोकसभा चुनाव के बीच 8वें वेतन आयोग को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो चली है। बीते महीनों इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन (IRTSA) ने कार्मिक मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की थी।
- स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद (JCM) के सदस्य और अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (AIDEF) के महासचिव सीश्रीकुमार का कहना है वर्तमान में कर्मचारियों को 50% डीए का लाभ दिया जा रहा है। जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक का चार्ट बनेगा तो उसके आधार पर DA/DR में कम से कम 4% की बढ़ोतरी होना तय है यानि 1 जुलाई से DA/DR की दर 54% पर पहुंच जाएगी।
- चुंकी नियम है कि महंगाई भत्ते की दर 50% के पार होते ही सरकार को 8वें वेतन आयोग के गठन पर गंभीरता से विचार करना होगा, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में अब महासंघ लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र सरकार के समक्ष आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग रखेगा।
कितनी बढ़ेगी सैलरी
अगर 4 फीसदी डीए बढ़ता है तो यह 50 से बढ़कर 54 फीसदी हो जाएगा, ऐसे में अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे डीए में 2,000 रुपये का लाभ होगा।वही इंक्रीमेंट के तौर पर सैलरी में 3 फीसदी वृद्धि यानि 1,500 रुपये बढ़ेंगे। यानी 54 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर कर्मचारियों की सैलरी में 1,500 और 2000 मिलाकर कुल 3500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह आंकड़े उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है इसमें बदलाव भी हो सकता है।