जम्मू, डेस्क रिपोर्ट।School News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं के छात्रों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।प्रशासन ने जम्मू संभाग के ग्रीष्म क्षेत्र में 12वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों समेत शिक्षण संस्थानों में 47 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी की घोषणा की। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग,जम्मू के निदेशक रविशंकर शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल,जम्मू कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू के आदेश के अनुसार, आज सोमवार 23 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी, जो कि 9 जुलाई तक जारी रहेंगी।
आदेश में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का पालन करने के लिए कहा गया है।इसमें 8वीं कक्षा तक की छुट्टियां 23 मई से 9 जुलाई तक और 9-12 कक्षाओं के लिए 30 मई से 9 जुलाई तक की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।यह आदेश जम्मू संभाग या ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों के लिए भी लागू है।
मप्र के पेंशनरों में बढ़ी नाराजगी, आंदोलन की तैयारी, पेंशन-एरियर समेत भत्ते की मांग
बता दें कि जम्मू डिवीजन के स्कूलों को लंबी गर्मी की छुट्टी मिलती है, जबकि कश्मीर डिवीजन के स्कूलों को लंबी सर्दियों की छुट्टी मिलती है। कश्मीर और जम्मू के कुछ हिस्सों में शीतकालीन क्षेत्र के स्कूलों में हर साल लगभग तीन महीने की लंबी शीतकालीन छुट्टी और 10 दिनों की गर्मी की छुट्टी होती है।फिलहाल कश्मीर डिवीजन के स्कूलों में प्रथागत 10 दिन की गर्मी की छुट्टियां होंगी और फिर सर्दियों में तीन महीने का शीतकालीन अवकाश मिलेगा।