लाखों पेंशनरों के लिए बड़ी अपडेट, DM ने दिए ये निर्देश, 30 जून तक पूरा करें काम, बंद हो सकती है पेंशन

Pooja Khodani
Published on -
pensioners pension

पटना,डेस्क रिपोर्ट। Pensioner Pension: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनरों के लिए काम की खबर है। 30 जून से पहले जीवन प्रमाणीकरण करवा लें, अन्यथा पेंशन बंद हो सकती है।इस संबंध में डीएम ने निर्देश दिए है कि भौतिक सत्यापन एक जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा,इसके लिए सभी पंचायतों में लंबित पेंशनधारियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है, इस दौरान सभी जनप्रतिनिधि पंचायत सचिव काम को पूरा करें।

Datia News: SDM के रीडर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

दरअसल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनधारियों के लिए जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, बावजूद इसके अबतक हजारों पेंशनरों ने जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाया है, ऐसे में एक बार फिर विभाग ने जीवन प्रमाणीकरण को लेेेकर 30 जून की अंतिम तिथि निर्धारित की है।सभी पेंशनधारी निर्धारित समय सीमा के अंदर जीवन प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन अटक या रूक सकती है।

डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में पटना जिले में लगभग 1 लाख 21 हजार पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण लंबित है। इनके भौतिक सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर प्रत्येक पंचायत के लिए भौतिक सत्यापन पंजी संधारित कर विहित प्रपत्र में सूचना सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पटना को उपलब्ध कराया जाना है। वही सहरसा 42 हजार 201 पेंशनधारियों ने अबतक जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराया है।

कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, जल्द मिलेगा एरियर का लाभ, जून में जारी हो सकती है पहली किस्त

डीएम द्वारा सभी बीडीओ को निर्देश दिए गए है कि सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा शत प्रतिशत प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें। भौतिक सत्यापन एक जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण के लंबित पेंशनधारियों की सूची पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।वही गलत तरीके से पेंशन का लाभ लेने वालों को चिन्हित करें। उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News