Wed, Dec 31, 2025

Bird Flu Alert : कोरोना अभी थमा भी नहीं कि बर्ड फ्लू ने दे दी दस्तक

Published:
Last Updated:
Bird Flu Alert : कोरोना अभी थमा भी नहीं कि बर्ड फ्लू ने दे दी दस्तक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) ने बुधवार को पुष्टि किया कि भारत में बिहार के पूर्वोत्तर राज्य में एक पोल्ट्री रिसर्च फार्म पर H5N1 बर्ड फ्लू वायरस का अत्यधिक संक्रामक प्रकोप है। वहीँ महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामलों का पता चला है। यह उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें बताया गया था कि बिहार से बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें – Morena News : बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युत अमले पर ग्रामीणों ने किया हमला

उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद प्रभावित फार्म के एक किलोमीटर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों में पाले जा रहे करीब 25,000 पक्षियों को अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा। अन्य पक्षियों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आगे कदम उठाए जाएंगे। बुधवार को, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) ने सुझाव दिया कि बिहार ने पोल्ट्री अनुसंधान फार्म पर अत्यधिक संक्रामक H5N1 बर्ड फ्लू वायरस के फैलने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 18 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav

पेरिस स्थित ओआईई ने भारत के अधिकारियों की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस वायरस ने पटना के खेत में 3,859 पक्षियों में से 787 को मार डाला और शेष सभी पक्षियों को मार दिया जायेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसका प्रकोप 18 जनवरी को शुरू हुआ था और 16 फरवरी को इसकी सूचना दी गई थी।