मिशन 2023 की तैयारी तेज, BJP ने इस सांसद को सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर BJP एक्शन मोड में है। भाजपा के अपने संगठनात्मक ढांचे में परिवर्तन शुरू कर दिया है। आज इसकी एक बानगी देखने को मिली जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda)  ने बिलासपुर सांसद अरुण साव को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष (BJP Chhattisgarh State President Arun Sao) नियुक्त कर दिया।

संघ की पृष्ठभूमि से आने अरुण साव पिछले लोकसभा चुनाव में पहली बार बिलासपुर से चुनाव जीते हैं। उनकी गिनती शांत और सौम्य स्वभाव वाले नेताओं में होती है। सांसद अरुण साव ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनकी नियुक्ति से साफ दिखाई देता है कि भाजपा ओबीसी वर्ग के वोटर को साधने की प्लानिंग पर काम कर रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....