वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का निधन, सीएम शिवराज-सिंधिया ने जताय शोक

पूर्व विधायक

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। BJP के वरिष्ठ नेता और  पूर्व केन्द्रीय मंत्री बची सिंह रावत (Former Union Minister Bachi Singh Rawat) का रविवार देर निधन हो गया है, उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे रानीबाग के चित्रशिला घाट पर किया गया। उनके निधन की खबर लगते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan), राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। 

विधायक और पूर्व मंत्री का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें शनिवार को फेफड़ों में संक्रमण होने के चलते हल्द्वानी से हेलीकॉप्टर द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और तबियत बिगडती चली गई और देर रात उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री के निधन की खबर सुनते ही प्रदेश भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)