बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी की कॉल से मची खलबली

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज उस समय सब लोग सकते में आ गए जब किसी ने आज शुक्रवार सुबह बम की धमकी दी। उसके बाद सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस के साथ सीआईएसएफ की टीमों ने हवाई अड्डे पर तलाशी ली। साथ ही बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद था।

यह भी पढ़ें – World Boxing Championship : निकहत जरीन ने रचा इतिहास, पूरे देश में हो रही वाहवाही

किआ अधिकारियों के अनुसार, हवाईअड्डा के पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि एयरपोर्ट पर बम है। इस धमकी की कॉल रिकॉर्ड की पुलिस जांच कर रही है। जिसके बाद सीआईएसएफ की टीम और पुलिस ने आज एयरपोर्ट पर गहन जांच की। जांच के दौरान सभी वस्तुओं और जगह की जांच की गयी। इस अचानक जांच से यात्री भी परेशान हुए।

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप की तिजोरी से चोरी करते बदमाश रंगे हाथों पकड़ा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

केआईए के पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के 112 पुलिस नियंत्रण कक्ष में तड़के करीब 3.50 बजे कॉल आई थी। जिसके बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। किसी भी लावारिस बैग या अन्य संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाने के लिए हवाई अड्डे और टर्मिनल भवन के आसपास के क्षेत्रों की गहन तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 20 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

हालांकि, एक घंटे से अधिक समय तक चले तलाशी अभियान के बाद, सीआईएसएफ टीम और केआईए पुलिस टीम को कुछ भी नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने कहा कि फोन कॉल पूरी तरह फर्जी था। सूत्रों ने कहा कि फोन करने वाला एक पुरुष था। जिसने धमकी भरा कॉल किया था। जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है कि इसके तार कहीं आतंकवादी संगठन से तो नहीं जुड़े हुए हैं


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News