Captain Shubhanshu Shukla: भारत अंतरिक्ष में एक बार फिर अपने तिरंगे को लहराने के लिए तैयार है। इसरो (ISRO) ने कैप्टन शुभांशु शुक्ला पर भरोसा जताया था, वहीं उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) भेजने के लिए चुना गया है। दरअसल लखनऊ के निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने जीवन की नई उड़ान भरने वाले हैं।
वहीं बता दें कि इसरो ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को इस मिशन के लिए नामित किया है। जिसके चलते जल्द ही दोनों इंडिया-यूएस मिशन के तहत ISS के लिए रवाना होंगे। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन है शुभांशु शुक्ला?
जानिए कौन है शुभांशु शुक्ला
जानकारी के अनुसार शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 10 अक्टूबर 1985 को जन्मे थे। उनके पिता का नाम शंभूदयाल शुक्ला है। प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में पूरी करने के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से स्नातक किया। शुभांशु को 17 जून 2006 को भारतीय वायुसेना की फाइटर विंग में शामिल किया गया था।
2000 घंटे की उड़ान भरने का अनुभव
आपको बता दें कि शुभांशु शुक्ला एक कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट हैं, जिनके पास लगभग 2000 घंटे की उड़ान भरने का अनुभव है। उन्होंने सुखोई 30MKI, MiG-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और N-32 जैसे कई जंगी जेट उड़ाए हैं। शुभांशु ने रूस और अमेरिका में चार साल की कड़ी ट्रेनिंग भी ली है। जानकारी दे दें कि ISRO के इस मिशन में चयन से पहले, शुभांशु शुक्ला को गगनयान मिशन के लिए भी चुना जा चुका था।
अब जानिए कौन है प्रशांत बालाकृष्णन नायर?
दरअसल प्रशांत बालाकृष्णन नायर की बात करें तो उनका जन्म 26 अगस्त 1976 को केरल के तिरुवजियाद में हुआ था। उन्होंने NDA से स्नातक की डिग्री हासिल की और अलबामा में यूएस एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज से प्रथम स्थान के साथ ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही 1999 में प्रशांत कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए। जबकि 19 दिसंबर 1998 को प्रशांत नायर को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में जगह मिली थी।