CAA Rule : मोदी सरकार ने आज देश में CAA लागू करने की अपनी घोषणा को अमल में ला दिया है, सरकार ने आज सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी, अब सीएए लागू हो जाने के बाद अब गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भी भारत की नागरिकता मिल सकेगी, CAA लोकसभा और राज्य सभा में पहले ही पास हो चुका है।
अमित शाह कुछ दिन पहले कह चुके थे, लोकसभा चुनाव से पहले कर देंगे CAA लागू
आपको बता दें कि CAA को लागू करना मोदी सरकार की प्राथमिकता में शामिल था, गृह मंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले स्पष्ट कर चुके थे कि इसे लोकसभा चुनावों से पहले लागू कर दिया जायेगा और आज इसकी अधिसूचना जारी कर मोदी सरकार ने अपने इरादों पर मुहर लगा दी।यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि CAA कानून नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है ये नागरिकता देने वाला कानून है।
3 देशों की 6 माइनॉरिटी कम्युनिटी शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 (Citizenship Amendment Act), के तहत भारत के तीन पडोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किये गए भारत आये शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी , ये लाभ उन्हें मिलेगा जिन्होंने 2014 से पहले भारत में शरण मांगी हो, इनमें 6 माइनॉरिटी कम्युनिटी हिन्दू, सीख, बौद्ध, जैन, पारसी और इसाई शामिल हैं।
#CAA के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन वेब पोर्टल पर होंगे जमा…@PIBHomeAffairs #amitshah #NarendraModi pic.twitter.com/aspHM8GoJY
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 11, 2024