MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

30 तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा, अगर आप भी जा रहे हैं तो जानें कैसे जाएं कहां ठहरें और कितना आएगा कुल खर्च?

Written by:Ronak Namdev
इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट सकता है। अगर आप भी इस बार जानें का सोच रहे हैं तो यहां जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन और कैसे यहां पहुंचे साथ ही कहां-कहां आपको ठहरने की सुविधाएं मिलेंगी। 
30 तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा, अगर आप भी जा रहे हैं तो जानें कैसे जाएं कहां ठहरें और कितना आएगा कुल खर्च?

चारधाम यात्रा का इंतजार खत्म होने वाला है। 30 अप्रैल 2025 से आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत हो रही है। इस बार श्रद्धालुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 20 लाख से ज्यादा यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है। अगर आप भी चारधाम जाने की सोच रहे हैं तो जानिए पूरा प्रोसेस, ठहरने के विकल्प और कुल खर्च कितना आएगा।

बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन registrationandtouristcare.uk.gov.in पर कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन नहीं हो पाता तो उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में 50 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर भी खोले हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और किसी भी बीमारी से जुड़ी जानकारी देना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा संभव नहीं है। इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को, केदारनाथ के 2 मई को और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

चारधाम यात्रा के लिए कैसे पहुंचे?

चारधाम यात्रा की शुरुआत आमतौर पर हरिद्वार या ऋषिकेश से होती है। यहां से बस, टैक्सी, बाइक रेंटल और हेलीकॉप्टर तक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। सरकारी बसों से यात्रा करने पर आपको बेहद सस्ती यात्रा का विकल्प मिल जाता है, जहां कुल खर्च लगभग 6000 रुपये तक आता है। वहीं, प्राइवेट टैक्सी से यात्रा का खर्च 35,000 से 40,000 रुपये तक जा सकता है। बाइक से यात्रा करना चाहते हैं तो हरिद्वार और ऋषिकेश से रेंटल बाइक 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाती हैं। यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है, फिर गंगोत्री, उसके बाद केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ जाया जाता है।

चारधाम यात्रा में ठहरने का पूरा इंतजाम

चारधाम यात्रा के दौरान ठहरने के लिए हर धाम के पास धर्मशाला, होमस्टे और होटल उपलब्ध हैं। अगर आप बजट यात्रा कर रहे हैं तो धर्मशालाओं में 300 से 800 रुपये प्रतिदिन में अच्छा रुकने का विकल्प मिल जाएगा। होटलों के रेट 1000 से 3000 रुपये प्रतिदिन तक जाते हैं। खाने-पीने के लिए भी धामों के रास्ते में सस्ते भोजनालय मौजूद हैं, जहां 100-150 रुपये में भरपेट खाना मिल सकता है। ध्यान रखें कि पहाड़ी इलाकों में रात के समय वाहन नहीं चलते, इसलिए शाम होते ही रुकने का इंतजाम कर लेना चाहिए।

अगर आप हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक धाम के लिए एकतरफा किराया 6000 से 8000 रुपये तक हो सकता है। वहीं, पूरे चारधाम का हेलीकॉप्टर पैकेज करीब 2.5 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। कुल मिलाकर एक सामान्य यात्रा का बजट बस से जाने पर 10-12 हजार रुपये तक और टैक्सी या हेलीकॉप्टर से जाने पर लाखों में जा सकता है।