मेडिकल प्रोफेशनल की सुरक्षा के उपाय बताने के लिए CJI ने बनाई नेशनल टास्क फोर्स, कोलकाता रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

सुप्रीम कोर्ट में आज कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के मामले में सुनवाई जारी है। दरअसल इस मामले को लेकर कोर्ट की तरफ से कई बड़ी बातें कही गई है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच इस गंभीर मामले पर बारीकी से विचार कर रही है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार इस टास्क फोर्स में 9 डॉक्टरों को शामिल किया जाएगा, जो चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा, उनके कार्य वातावरण, और उनकी बेहतरी के उपायों पर सुझाव प्रस्तुत करेंगे।

वर्तमान कानून डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं : चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने यह स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और किसी भी नई दुष्कर्म घटना की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान कानून डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसके अलावा, डॉक्टरों के लिए विश्राम स्थलों और बुनियादी स्वच्छता सुविधाओं की अनुपलब्धता भी एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है।

कोलकाता में हुई घटना के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल

दरअसल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद देशभर में चिकित्सकों के बीच गहरा आक्रोश फैल गया था। बता दें कि इस भयावह घटना के विरोध में डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा की थी। इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त की रात उस ही अस्पताल में एक हिंसक भीड़ ने तोड़फोड़ की, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रश्न उठने लगे।

नेशनल टॉस्क फोर्स में इन डॉक्टरों को किया गया शामिल

आरके सरियन, सर्जन वाइस एडमिरल
डॉ. नागेश्वर रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी
डॉ. एम. श्रीनिवास, डायरेक्टर AIIMS, दिल्ली
डॉ. प्रतिमा मूर्ति, NIMHANS, बेंगलुरू
डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, डायरेक्टर, AIIMS, जोधपुर
डॉ. सौमित्र रावत, गंगाराम अस्पताल के मैनेजिंग मेंबर
प्रोफेसर अनीता सक्सेना, कार्डियोलॉजी हेड, AIIMS, दिल्ली
प्रोफेसर पल्लवी सापरे, डीन ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
डॉ. पदमा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट, AIIMS

ये 5 सदस्य भी होंगे मुख्य

भारत सरकार के कैबिनेट सचिव
भारत सरकार के गृह सचिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव
नेशनल मेडिकल कमीशन के अध्यक्ष
नेशनल बोर्ड ऑफ इग्जामिनर्स के अध्यक्ष


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News