पंजाब में मिली करारी हार पर यह बोले गहलोत, दी नसीहत

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) ने कहा कि कांग्रेस से गलतियां हुई हैं भाजपा ने नॉन इश्यू को इश्यू बनाकर धर्म के नाम पर चुनाव जीता, मैं समझता हूं कि कुछ गलतियां हमसे भी हुई हैं उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है, एक समय भाजपा ने 542 में से केवल 2 सीटें जीती थी लोग गुमराह हो रहे हैं क्योंकि भाजपा धर्म की राजनीति करती हैं, आज नहीं तो कल ये बात देशवासियों को जरूर समझ आएगा, इंदिरा गांधी ने अपनी जान दे दी, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया।

यह भी पढ़े…मोदी सरकार की बड़ी योजना, हर महीना मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपए पेंशन, इस तरह मिलेगा लाभ

गहलोत ने कहा राजनीति में कई तरह की परिस्थिति बन जाती हैं, उससे घबराना नहीं चाहिए हम उनसे घबराते नहीं हैं। देश के लिए कांग्रेस का इतना लंबा अनुभव है, आजादी के पहले का भी और बाद का भी, कांग्रेस का कैडर घबराने वाला नहीं है अगर पंजाब में कांग्रेस की बात करें तो अंदर आपस में ही जो आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे, उसे जनता ने स्वीकार नहीं किया, और राज्य की लोकल स्थितियां होती हैं, उसके अनुसार वोटिंग पैटर्न होता है उसी रूप में पंजाब के हालात हमारे सामने हैं। हम वहां चुनाव जीत रहे थे। चीफ मिनिस्टर चन्नी ने अच्छे मैसेज दिए थे, पर माहौल ऐसा बन गया और आम आदमी पार्टी (AAP) का उदय हो गया। गहलोत कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले दिल्ली में मीडिया से बातचीत की।

यह भी पढ़े…Zodiac: दोस्ती करने में आगे होती हैं यह 5 राशियाँ, पहली मुलाकात में ही बना लेते हैं लोगों को अपना..

मुख्यमंत्री ने कहा – जिस प्रकार से मायावती ने खेल खेला है ये देश उनसे उम्मीद नहीं करता था उन्होंने अपनी पार्टी को जिस रूप में खत्म किया है, इसे मैं आत्महत्या मानता हूं, मायावती की क्या मजूबरी है, यह तो शोध का विषय है प्रियंका गांधी ने कम से कम देशवासियों को ये संदेश तो दिया कि लड़ाई लड़ी जा सकती है।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : इस सरकारी नौकरी में जल्द करें आवेदन, कल है आखिरी दिन

उन्होंने आगे कहा कि हमारा रास्ता तो एकता, अखंडता का है और एक रास्ता भाजपा का है- धर्म और ध्रुवीकरण का। पीएम और केजरीवाल एक जैसा बोलते हैं ये आग लगाना काफी आसान काम होता है, लेकिन उसे बुझाना काफी मुश्किल है गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनना चाहिए, इससे पार्टी एकजुट रहेगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News