Thu, Jan 1, 2026

दिल्ली में सांसों पर संकट, सीएम केजरीवाल ने कहा- कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
दिल्ली में सांसों पर संकट, सीएम केजरीवाल ने कहा- कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बची

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona) के बीच राजधानी के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि कई अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे की ऑक्सीजन (Oxygen) बची है। इसे लेकर उन्होने केंद्र सरकार से फिर गुजारिश की है कि तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए।

कोरोना को लेकर हाईकोर्ट सख्त, 36 घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मुहैया कराने के दिए आदेश

उन्होने ट्वीट करते हुए कहा है कि कई अस्पतालों में बस कुछ ही घंटों की ऑक्सीजन बाकी है, ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह है कि वो जल्द से जल्द हमें ऑक्सीजन मुहैया कराए। इस बीच मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर ऑक्सीजन की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होने कहा है कि सभी अस्पतालों से SOS फोन आ रहे हैं। सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिये केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा। बता दें कि दिल्ली भी कोरोना महामारी की चपेट में है और यहां लगातार संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच ऑक्सीजन की कमी से स्थिति और गंभीर हो सकती है।