सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ हमला, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है, काफिले में मौजूद 3 से 4 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। हालांकि काफिले में CM मौजूद नहीं थे। घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह मामला गौरीचक थाना के सोहरी गांव के पास का है जहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इस कारकेड में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे।

यह भी पढ़े…लीक हुई फिल्म Brahmastra की कहानी, सामने आया असली विलेन का नाम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”