सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हुआ हमला, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) के काफिले पर पथराव का मामला सामने आया है, काफिले में मौजूद 3 से 4 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। हालांकि काफिले में CM मौजूद नहीं थे। घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह मामला गौरीचक थाना के सोहरी गांव के पास का है जहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया। इस कारकेड में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे।

यह भी पढ़े…लीक हुई फिल्म Brahmastra की कहानी, सामने आया असली विलेन का नाम

दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार बिहार जिले के गया जाने वाले हैं वे यहाँ सूखा पर मीटिंग और रबर डैम का निरीक्षण करेंगे। इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था। इसी दौरान सोहगी गांव में एक युवक के दो सप्ताह से लापता होने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम की हुई थी। क्योंकि आज (रविवार) को उस युवक का शव मिला इससे गुस्साए परिजन सोहगी मोड़ मेन रोड पर शव को रख कर विरोध कर रहे थे। इसी दौरान कारकेड उस रास्ते से गुजरने लगा। कारकेड को आता देख प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कारकेड पर पथराव शुरू कर दिया। जिसे जो मिला उससे गाड़ियों पर हमला करने लगा। कोई पत्थर से तो कोई लाठी-डंडे से हमला करने लगे। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से कारकेड को गया भेजा गया। घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है।

यह भी पढ़े…भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़का हिंदू समाज, पुलिस थाने पर प्रदर्शन, FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला
गौरीचक के सोहगी गांव निवासी सन्नी कुमार 7 अगस्त को दोस्तों के साथ घूमने बाहर गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गया। इसे लेकर उसके भाई चंदन कुमार ने गौरीचक थाना में मामला दर्ज कराया था। चंदन ने पुलिस को बताया था कि 7 अगस्त की रात उसका भाई बिना कुछ बताए घर से निकला था, तब से ही लापता है। उसके साथ गांव के ही कुछ दोस्त थे। देर रात वापस नही आने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई थी, मगर उसका कही पता नहीं चला। उसके दोस्तों से पूछने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अपने सभी जानने वालों के यहां पूछताछ की गई, लेकिन सन्नी का कुछ पता नहीं चला।

इस मामले में गौरीचक थाना के एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले में गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच रविवार को किसी ने सूचना दी कि सन्नी कुमार का शव बेउर थाना क्षेत्र के नाले से मिला है। इसके बाद सन्नी के परिजन शव को अपने साथ ले गए और शव को साथ गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के पास SH-1 पर रखकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News