शिवराज का तंज, “ये अखिलेश नही दंगेश है”

Published on -

डेस्क रिपोर्ट। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर बरसे, उन्होंने कहा कि- यह अखिलेश नहीं दंगेश है इनके चारों तरफ सिर्फ अपराधी है जिनमें मुख्तार अंसारी, आजम खान पता नहीं कौन-कौन से खान थे। ये जनता को खा जा रहे थे लेकिन, जब से बाबा आएं हैं किसी का पता चला है क्या बता दो, ये सब बिलों में नहीं जेलों में पड़े हैं जो, बाहर थे वो खुद ही जेल में चले गए की पता नहीं बचेंगे की नही जेल में ही चलो। यह सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो यह हमारा कभी भला नहीं कर सकते, अगर उत्तरप्रदेश को कोई बनाएगी तो वो है भारतीय जनता पार्टी।

यह भी पढ़ें… Bhind News : 2 छात्र अभी भी यूक्रेन में, नहीं हुआ एंबेसी अथवा भारत सरकार से कोई संपर्क

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि, मोदी और योगी की जोड़ी हमें मिली है और भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा था,यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्, परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे, जब जब धर्म की हानी होगी पाप, अत्याचार, अन्याय बढ़ेगा तब तब धर्म की रक्षा और अधर्म के नाश के लिए, सज्जनों के उद्धार के लिए और अत्याचारियों के संहार के लिए मैं, बार बार जन्म लूंगा। कि समाजवादी पार्टी ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की, पीएम मोदी के नेतृत्व में योगी ने गरीबों को अभी पक्के मकान बनाकर दिये”।

यह भी पढ़ें… उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की अतिथि विद्वानों के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव अब अंतिम दौर में है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में दो दिन के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं, मऊ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी नहीं की गरीबों की चिंता। आज के औरंगजेब तो अखिलेश यादव ही हैं, जिन्होंने सत्ता के लालच में 5 साल पहले अपने पिता को ही पार्टी से बाहर कर उस पर कब्जा किया था समाजवादी पार्टी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। कांग्रेस की हालत है – “इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा”, मुख्यमंत्री शिवराज बोले- उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए, चारों तरफ गुंडागर्दी का राज था, लेकिन जब से बाबा आये हैं, तब से अपराधी जेल में पड़े हैं और चारों तरफ विकास का बोलबाला है, सपा के शासन में गुंडाराज कौन भूल सकता है? अब योगी की सरकार है, जिसमें या तो गुंडे जेल में डाल दिए गए या दुनिया से ही विदा हो गए। भाजपा की सरकार आप की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News