Bhind News : 2 छात्र अभी भी यूक्रेन में, नहीं हुआ एंबेसी अथवा भारत सरकार से कोई संपर्क

Avatar
Published on -

भिंड, सचिन शर्मा। युद्ध के हालातों से जूझ रहे यूक्रेन में 20 हजार के करीब भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं, इनमें मेडिकल की पढ़ाई करने गए भिंड जिले के दो छात्र भी फंसे हुए हैं। गोरमी इलाके के महदोली गांव के रहने वाले किसान भिखारी खान के बेटे अरमान खान भी यूक्रेन में युद्ध के चलते फंस गए है। दूसरे भिंड के मंगद पूरा गांव के किसान रामनरेश नरवरिया का पुत्र ऋषिकेश यूक्रेन में फस गया है।

यह भी पढ़ें – किसानों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

एक और समूचे यूक्रेन में तबाही मची है चारो और धमाके हो रहे हैं, तो दूसरी ओर फंसे हुए बच्चों के माता पिताओं के दिल टीवी पर धमाको की खबरे देख कर दहल रहे है। हालांकि परिवार वालों की व्हाट्सएप कॉल पर बातचीत हो जाती है, लेकिन फंसे हुए बच्चों की वहां पर हालात काफी खराब है। परिजनों का कहना है कि बच्चों के पास राशन पानी और डॉलर समाप्त होने को है। भारत सरकार अथवा एंबेसी से बच्चों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, इसी वजह से वह वहां से निकल नहीं पा रहे।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya