चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के शिक्षकों को आज शिक्षक दिवस के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) वेतनमान अक्टूबर से लागू करेगी।वही सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी गई है।
दरअसल, आज टीचर्स डे के मौके पर पंजाब सरकार ने अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब के सभी सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में UGC के 7वें पे कमीशन को लागू कर दिया गया है। यह लाभ 1 अक्टूबर 2022 से मिलेगा। आज सीएम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूजीसी 7वां वेतन आयोग एक अक्टूबर, 2022 से लागू होगा। यूजीसी के सातवें पे कमीशन के आधार पर वेतन दिए जाने से अध्यापकों को विशेष सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
Indian Railways Update : IRCTC ने रद्द की 170 ट्रेन, आपकी बुकिंग तो नहीं है ?
सीएम मान ने कहा कि शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी गई है। इस संबंध में भी एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। वही पिछले 18-20 वर्षों से कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों के वेतन में भी वृद्धि की गई है।बता दे कि यूजीसी 7वें वेतन आयोग का कार्यान्वयन पंजाब में कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की एक प्रमुख मांग रही है।
ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ CM @BhagwantMann ਜੀ ਦੇ ਅਹਿਮ ਐਲਾਨ
ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜਾਂ ‘ਚ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਘਾਟ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕਰਨ ਲਈ ਗੈਸਟ ਫੈਕਲਟੀ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਰੱਖਣ ਦੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ
1 Oct. 22 ਤੋਂ UGC ਦਾ 7ਵਾਂ ਪੇਅ-ਕਮਿਸ਼ਨ ਲਾਗੂ
ਲੰਮੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਕਾਲਜਾਂ ‘ਚ ਗੈਸਟ ਫੈਕਲਟੀ ਵਜੋਂ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੇ ਸਨਮਾਨ ਭੱਤੇ ‘ਚ ਸਨਮਾਨਯੋਗ ਵਾਧਾ pic.twitter.com/cp9yV3B3fB
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 5, 2022