पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को कांग्रेस ने कहा जन लूट, ऐसे किया मोदी सरकार पर हमला

राहुल गांधी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर है। कांग्रेस (Congress) कीमतों में बढ़ोत्तरी के लिए सरकार की टैक्स वृद्धि को जिम्मेदार बता रही है।  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा कि टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं वहीँ रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि भयंकर “जन लूट”।

पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है।  देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी है वही डीजल भी लगातार बढ़ रहा है।  कांग्रेस कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को दोषी बता रही है।  कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है।  पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा।  राहुल ने आगे लिखा टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....