Congress President Mallikarjun Kharge Statement Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है, भाजपा ने खड़गे के बयान को उनकी पार्टी की मानसिकता बताया और कड़े शब्दों में निंदा की। उधर राज्य सभा में भी भाजपा (BJP) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ आक्रोश जताया। राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने और देश के सामने असत्य बात कहने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गे पर पलटवार किया ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) और विवाद का इस समय गठजोड़ जैसा दिखाई दे रहा है, शुरुआत से ही यात्रा से जुड़े विवाद सामने आ रहे हैं, अब राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। लोगों को संबोधित करते हुए खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी, तुम्हारा तो कोई कुत्ता भी नहीं मरा।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई, आज इसे लेकर सदन के दोनों सदनों में भाजपा आक्रामक दिखी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) पर करारा प्रहार किया उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी के समय हम थे भी या नहीं थे, हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे, औरों के कुत्ते हो सकते हैं, हम कुत्तों वाली परंपरा से पले बढ़े नहीं हैं । मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दोनों बयानों को क्लब का रिसके वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
कुत्ते वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष @kharge को मान. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का जवाब। pic.twitter.com/cwurVcYd4u
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) December 20, 2022
राज्य सभा में भी खड़गे के बयान पर हंगामा हुआ, राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल (Leader of the House in Rajya Sabha Piyush Goyal) ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) के बयान को अभद्र भाषा कहा, उनके दावे को बेबुनियाद बताया और कहा कि उन्होंने असत्य को देश के सामने रखने की कोशिश की मैं उसकी घोर निंदा करता हूँ और उनसे माफ़ी की मांग करता हूँ , उन्हें सदन से, भाजपा से और इस देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे को हमारी पार्टी से इर्ष्या और जलन हो सकती है कि आज उनकी पार्टी को कोई पूछ नहीं रहा लेकिन इस तरह का अभद्र भाषण सदन और देश वासियों का अपमान है ।
मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने भाषण में जिस अभद्रता से असत्य को देश के सामने रखने का प्रयास किया, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। उन्हें अपनी इस ईर्ष्या व भाषा के लिए देश से, देश की जनता से और भाजपा से माफी मांगनी चाहिए।
– श्री @PiyushGoyal, राज्यसभा में सदन के नेता pic.twitter.com/bH00si5AgP
— BJP (@BJP4India) December 20, 2022
उधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रयोग की गई अभद्र भाषा का में भाजपा की तरफ से और संसदीय कार्य मंत्री के नाते इसकी घोर निंदा करता हूँ, उन्होंने कहा कि जो वो दावे कर रहे हैं वो झूठ है, ये तो नकली कांग्रेस है, नकली नेता हैं, ये असल कांग्रेस नहीं है ये इटालियन कांग्रेस है, उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने आजादी के बाद कहा ही था कि कांग्रेस को विसर्जित कर देना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूँ, ये कांग्रेस की गन्दी सोच है, इनकी मानसिकता ही ऐसी है , हम निंदा करते हैं।
I strongly condemn the language used by the LoP Congress in RS, this is a reflection of congress’s mentality.
Claims on freedom struggle and their legacy are wrong as this isn’t the original congress but an Italian one.
– Parliamentary Affairs Minister Shri @JoshiPralhad pic.twitter.com/BaLBo9rxHn
— BJP (@BJP4India) December 20, 2022