कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान राज्य सभा में हंगामा, भाजपा बोली माफ़ी मांगें, पीएम मोदी ने भी कही बड़ी बात

Atul Saxena
Published on -

Congress President Mallikarjun Kharge Statement Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है, भाजपा ने खड़गे के बयान को उनकी पार्टी की मानसिकता बताया और कड़े शब्दों में निंदा की। उधर राज्य सभा में भी भाजपा (BJP) ने मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस (Congress) के खिलाफ आक्रोश जताया। राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने और देश के सामने असत्य बात कहने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गे पर पलटवार किया ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) और विवाद का इस समय गठजोड़ जैसा दिखाई दे रहा है, शुरुआत से ही यात्रा से जुड़े विवाद सामने आ रहे हैं, अब राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिया गया बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। लोगों को संबोधित करते हुए खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी, तुम्हारा तो कोई कुत्ता भी नहीं मरा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई, आज इसे लेकर सदन के दोनों सदनों में भाजपा आक्रामक दिखी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) पर करारा प्रहार किया उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आजादी के समय हम थे भी या नहीं थे, हमारे कुत्ते भी थे या नहीं थे, औरों के कुत्ते हो सकते हैं, हम कुत्तों वाली परंपरा से पले बढ़े नहीं हैं । मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दोनों बयानों को क्लब का रिसके वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

राज्य सभा में भी खड़गे के बयान पर हंगामा हुआ, राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल (Leader of the House in Rajya Sabha Piyush Goyal) ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) के बयान को अभद्र भाषा कहा, उनके दावे को बेबुनियाद बताया और कहा कि उन्होंने असत्य को देश के सामने रखने की कोशिश की मैं उसकी घोर निंदा करता हूँ और उनसे माफ़ी की मांग करता हूँ , उन्हें सदन से, भाजपा से और इस देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि खड़गे को हमारी पार्टी से इर्ष्या और जलन हो सकती है कि आज उनकी पार्टी को कोई पूछ नहीं रहा लेकिन इस तरह का अभद्र भाषण सदन और देश वासियों का अपमान है ।

उधर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रयोग की गई अभद्र भाषा का में भाजपा की तरफ से और संसदीय कार्य मंत्री के नाते इसकी घोर निंदा करता हूँ, उन्होंने कहा कि जो वो दावे कर रहे हैं वो झूठ है, ये तो नकली कांग्रेस है, नकली नेता हैं, ये असल कांग्रेस नहीं है ये इटालियन कांग्रेस है, उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने आजादी के बाद कहा ही था कि कांग्रेस को विसर्जित कर देना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूँ, ये कांग्रेस की गन्दी सोच है, इनकी मानसिकता ही ऐसी है , हम निंदा करते हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News