Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मानहानि मामले में फैसला आज, राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में लगाई थी याचिका

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Defamation Case Update: मोदी सरनेम वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर आज फैसला सुनाया जाने वाला है। 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी।

मामले में दोषी करार देने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया था। इस मामले में केरल के वायनाड में राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह डरने वालों में से नहीं है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।