नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बोगी पूरी तरह इसकी चपेट में आ गई। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। गनीमत रही कि इसमें सवार यात्रियों में से कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी सुनिये – Indore News: नाली में जिंदा जला युवक, पुलिस की जांच शुरू लेकिन अब तक नही हो पाई शिनाख्त
शताब्दी एक्सप्रेस के कोच C-4 में आग लगने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ये घटना रायवाला और कांसरो के नजदीक हुई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बोगी आग का गोला बन गई। इस बोगी में करीब 35 यात्री सवार थे। जैसे ही लोको पायलट को मामले की जानकारी लगी उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इसके बाद यात्रियों को उतारा गया और बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को रवाना किया गया।
delhi dehradun shatabdi express me lagi aag दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग… pic.twitter.com/ota0tfDEdq
— sateesh sen (@sateesh_sen_) March 13, 2021