नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने आज देश की बड़ी नामचीन हस्तियों को दिल्ली दंगों से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई के बाद नोटिस भेजे हैं। नोटिस में हाई कोर्ट ने पूछा है कि क्यों ना इस मामले में एक पक्षकार के रूप में उनके ऊपर मुकदमा चलाया जाये। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जिन लोगों को नोटिस भेजे हैं उनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद पवेश वर्मा, भाजपा नेता कपिल शर्मा आदि शामिल हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़ी याचिकाओं पर आज सोमवार को सुनवाई की। याचिका में दिल्ली में दंगे भड़काने के लिए राजनेताओं की कथित भूमिका को लेकर सवाल उठाये गए हैं और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है। हाई कोर्ट ने सभी राजनेताओं से 4 मार्च तक अपना रुख स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें – MP रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 1 से 14 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द, इनका रूट बदला, देखें शेड्यूल
2020 में हुए दिल्ली दंगों (Delhi Riots 2020) से जुडी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिन्हें नोटिस भेजे हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur), दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia), सांसद परवेश वर्मा (MP Parvesh Varma), सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), भाजपा नेता कपिल मिश्रा, आप नेता अमानतुल्ला खान, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी, वारिस पठान, महमूद प्राचा, स्वरा भास्कर, उमर खालिद आदि शामिल हैं।