जम्मू पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बोला केंद्र सरकार पर हमला, फिर उठाये पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर सवाल

Amit Sengar
Published on -

Bharat Jodo Yatra : एक बार फिर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने जम्मू पहुंचते ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक सहित पुलवामा आतंकी हमले पर फिर सवाल खड़े किये है, भारत जोड़ो यात्रा के तहत जम्मू और कश्मीर पहुंचे है।

केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

आगे उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पुलवामा हमले के वक्त CRPF अफसरों ने कहा था कि जवानों को एयरक्राफ्ट से मूवमेंट कराया जाए, पर प्रधानमंत्री नहीं माने, इसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार कश्मीर समस्या को जिंदा रखना चाहती है ताकि वोट के लिए और देश में नफरत फैलाने के लिए कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनाई जा सकें। क्या आपने कभी किसी प्रधानमंत्री को किसी फिल्म का प्रचार करते देखा है। लेकिन पीएम मोदी कश्मीर फाइल्स का प्रचार करने गए थे।

दिग्विजय ने आगे कहा कि आज तक पुलवामा पर संसद के सामने कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई। उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखाया। केवल झूठ बोलने से ही राज कर रहे हैं।

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1617469588706590721

धर्म बेचना जानते हैं वोट के लिए

कांग्रेस नेता ने कहा कि सनातन धर्म सबको अपना परिवार मानता है वे (बीजेपी) सिर्फ वोट के लिए धर्म बेचना जानते हैं। जबकि विवेकानंद जी ने कहा है कि हर धर्म मानवता की शिक्षा देता है, रास्ते अलग-अलग हो सकते है लेकिन सबकी मंजिल सबकी एक है। हिंदू मुस्लिम और ईसाई ने मिलकर इस देश को आजादी दिलाने का काम किया। इन लोगों ने सबके बीच नफरत का बीज बो दिया है। इन सभी के लिए भारत जोड़ो यात्रा है।

भाजपा ने किया पलटवार

उधर भाजपा नेता ने दिग्विजिय सिंह के सवालों का जवाब देते हुए कहा- कि गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है। जब भी हमारी वीर सेना पराक्रम दिखाती है तो सबसे ज्यादा दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है। लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News