दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और जिन छात्रों को अब तक सीट नहीं मिल पाई थी, उनके लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। यूनिवर्सिटी ने 1 सितंबर से मॉप-अप राउंड शुरू कर दिया है, जिसमें पहली बार CUET स्कोर की जरूरत नहीं होगी। इस राउंड में दाखिला पूरी तरह 12वीं के अंकों के आधार पर होगा। यह मौका उन छात्रों के लिए खास है, जिन्होंने अभी तक एडमिशन से वंचित रह गए थे या CUET में अपेक्षित अंक हासिल नहीं कर पाए थे। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर तक चलेगी और उसके बाद मेरिट लिस्ट जारी कर कॉलेज सीटें अलॉट करेंगे।
क्या है मॉप-अप राउंड?
DU में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स जैसे कई स्नातक कोर्सेज की कुछ सीटें अभी भी खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने मॉप-अप राउंड शुरू किया है। इस बार दाखिला प्रक्रिया 12वीं के अंकों पर आधारित होगी और कॉलेज खुद सीट अलॉटमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। छात्रों को ध्यान देना होगा कि अगर इस राउंड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। यानी यह छात्रों के लिए आखिरी मौका होगा कि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा बन सकें।
कौन कर सकता है आवेदन?
12वीं पास सभी छात्र इस राउंड में आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी छात्र ने 12वीं में कंपार्टमेंट परीक्षा पास की है तो भी वह आवेदन करने के पात्र होगा। जो उम्मीदवार पहले से CSAS पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी, बस अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। वहीं नए छात्र 12वीं के अंकों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि जिन्हें CUET स्कोर के आधार पर पहले ही सीट मिल चुकी है, वे इस राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते। आवेदन की आखिरी तारीख 7 सितंबर तय की गई है।
शेड्यूल और प्रक्रिया
DU की ओर से खाली सीटों की लिस्ट 4 सितंबर की शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद 4 से 7 सितंबर तक छात्र ugadmission.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कॉलेज 8 से 11 सितंबर तक 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे और सीटें अलॉट करेंगे। छात्रों को 13 सितंबर तक फीस जमा करनी होगी। टाई-ब्रेकिंग की स्थिति में CSAS पोर्टल के नियम लागू होंगे, जिसमें बेस्ट 4 सब्जेक्ट्स (एक भाषा सहित) के अंकों को देखा जाएगा।
क्यों है यह मौका खास?
अब तक DU में दाखिला केवल CUET स्कोर के आधार पर होता था, लेकिन इस बार 12वीं के अंकों से सीधे एडमिशन का मौका मिल रहा है। यह उन छात्रों के लिए बेहद अहम अवसर है जो CUET में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। छात्रों को आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक अपनी जानकारी और अंक भरने चाहिए। साथ ही 4 सितंबर को जारी होने वाली खाली सीटों की लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। यह मॉप-अप राउंड छात्रों के लिए टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिले का अंतिम सुनहरा अवसर है।





