रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखण्ड की चर्चित और सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal ED Raid) और उनके करीबियों के करीब 20 ठिकानों पर आज प्रवर्तन नदिशालय (ED) ने एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि ये ठिकाने झारखण्ड के अलावा, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में हैं जहाँ ED की टीमों ने कार्रवाई जारी है। कहा ये भी जा रहा है बड़ी मात्रा में कैश मिला है जिसे गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीने लगानी पड़ी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IAS पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहाँ से अभी तक करीब 25 करोड़ रूपया कैश मिला है जिसकी जाँच की जा रही है। बता दें कि IAS पूजा सिंघल झारखण्ड सरकार में उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं। कार्यवाही अभी जारी है, पूजा सिंघल पर अनैतिक तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लगते रहे हैं और ED ने इसी आधार पर छापामार कार्यवाही की है।
ये भी पढ़ें – बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
उधर IAS पूजा सिंघल के ठिकानों पर ED की भाजपा (BJP Jharkhand) ने झारखण्ड की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार पर हमला बोला है। भाजपा संसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापे के बारे में कमेंट किया है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश का 45 से 50 प्रतिशत खनिज झारखण्ड से आता है। मुख्यमंत्री ने खान मंत्री होने के नाते अपने विधायकों, रिश्तेदारों को अवैध खनन पट्टे आवंटित किये। अब एजेंसी को भ्रष्टाचार का इनपुट मिला तो उसने कार्यवाही की है।
केवल 17 करोड़ रुपये नक़द IAS पूजा सिंघल जी व उनके करीबी लोगों के यहाँ ED द्वारा चल रहे छापे में ।मुख्यमंत्री जी यह है करतूत मकान,ज़मीन,जगह,अस्पताल,ठेका,पट्टा का हिसाब तो अलग ही है,@IncomeTaxIndia ।पैसे का गर्मी अलगे होता है pic.twitter.com/usf0BkzFxf
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) May 6, 2022
मैं लगातार कह रहा था कि सोरेन जी की सरकार मधु कोड़ा जी से भी ज़्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त है,आज मेरी बात सही साबित हुई https://t.co/Upa1XVmeFM
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) May 6, 2022