कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! जल्द मिलेगा लाभ, खाते में आएगी इतनी राशि, ऐसे करें चेक

Pooja Khodani
Updated on -
MP NEWS

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों (PF Account Holder) के लिए गुड न्यूज है।  केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी देने के बाद अब जल्द खाते में पैसा आने वाला है। इसका लाभ करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा।  अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये पड़े हैं, तो आपको करीब 40 हजार रुपये का ब्याज आसानी से मिल जाएगा।

42000 शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा वेतन का भुगतान, विभाग का आदेश जारी

दरअसल, केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT Meeting ) द्वारा फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय करने के बाद अब वित्त मंत्रालय ने इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि 40 साल में यह पहला मौका होगा जब 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा।केंद्र सरकार के पीएफ कर्मचारियों के लिए  8.1 फीसदी ब्याज (PF Interest) की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि जल्द कर्मचारियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 जून तक ईपीएफओ कर्मचारियों के खाते में तय ब्याज दर जमा करना शुरू कर सकता है। फिलहाल ईपीएफओ ने ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का तो ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने के अंत तक आपके एकाउंट में पैसा आ सकता है। इसका लाभ 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाता धारकों को मिलेगा।

MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसको दी चेतावनी, देखें वीडियो

बता दे कि यह चार दशक में सबसे कम ब्याज दर है। इससे पहले मार्च में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.5 फीसद से 8.1 फीसद करने का फैसला लिया था। पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था, जो अब 8.1% हो गई है। इससे पहले 2020-21 EPF दर 8.5 फीसदी (PF Interest Rate), 2018-19 में 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत थी। केंद्रीय बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2022 को समाप्त) के लिए ईपीएफ मेंबर के खातों में ईपीएफ जमा पर 8.10 प्रतिशत सालाना ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की थी,जिसे मंजूरी दे दी गई है।

2013 से 2022 की ब्याज दर

  • 2021-22 में ब्याज— 8.1 प्रतिशत
  • 2020-21 में ब्याज— 8.5 प्रतिशत
  • 2018-19 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
  • 2017-18 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
  • 2016-17 में ब्याज— 8.65 प्रतिशत
  • 2015-16 में ब्याज— 8.80 प्रतिशत
  • 2014-15 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत
  • 2013-14 में ब्याज— 8.75 प्रतिशत

ऐसे चेक करें बैलेंस

  • अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के जरिए Umang App डाउनलोड करें। अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐ में खोलें।
  • टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
  • यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
  • EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-पासबुक पर क्लिक करें। ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज  पर आ जाएंगे।जहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और फिर नया पेज खुलेगा और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
  • इसके अलावा आप SMS के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • ईपीएफओ में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं।
  • अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना पड़ता है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News