नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएफ खाते में जल्द ब्याज का पैसा आने वाला है। केंद्र सरकार का संबंधित मंत्रालय जल्द ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने जा रही है।माना जा रहा है कि अगले महीने 30 जून को पीएफ खाताधारकों के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।हालांकि ईपीएफओ ने आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया है।
Chandra Grahan 2022: सूर्य के बाद अब इस दिन लगेगा चन्द्र ग्रहण, जानें सूतक काल और प्रभाव
दरअसल, मार्च में गुवाहटी में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT Meeting ) ने फिस्कल ईयर 2021-2022 के लिए ब्याज दर 8.1% तय की है, जिसे जल्द वित्त मंत्रालय मंजूरी दे सकता है। इसके बाद पीएफ कर्मचारियों के खाते में 8.1 परसेंट ब्याज दर के हिसाब से पैसा खातों में भेजा जा सकता है। हालांकि इस संबंध में सरकार या EPFO की तरफ से अभी कोई बयान या अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दरअसल, ईपीएफओ ने अभी तक आधिकारिक तौर पर पीएफ खाते में ब्याज का पैसा भेजने की तारीख का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएफ काटने वाली संस्था 30 जून तक ब्याज का पैसा खाते ट्रांसफर कर सकती है। इससे दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करीब 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ कर्मचारियों को फायदा होगा। जुलाई तक सभी कर्मचारियो के पीएफ खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े… MP: पश्चिमी विक्षोभ का असर, 23 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानें अपडेट
यह सालों बाद पहला मौका होगा जब 6 करोड़ से अधिक खाताधारकों को पीएफ पर इतना कम ब्याज मिलेगा।वित्त साल 2021-22 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 0.40 प्रतिशत कम कर 8..10 प्रतिशत कर दी गई है। इस तरह वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ कर्मचारियों को 8.1 प्रतिशत पर ब्याज मिलेगा। पिछले फिस्कल ईयर में PF पर 8.5% ब्याज मिल रहा था, जो अब 8.1% हो गई है। इससे पहले 2020-21 EPF दर 8.5 फीसदी (PF Interest Rate), 2018-19 में 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत थी।
ऐसे चेक करें अपडेट्स
- प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) मेंबर यानी ईपीएफ खाताधारक अपने मोबाइल से SMS, मिस्ड कॉल भेजने के साथ ही ईपीएफओ की वेबसाइट और UMANG APP के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता हैं।
- Umang APP पर ऐसे करें चेक अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं। यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
- EPFO वेबसाइट पर ऐसे चेक करें –EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-पासबुक पर क्लिक करें। ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज पर आ जाएंगे।जहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और फिर नया पेज खुलेगा और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।