किसान आंदोलन : 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान, जानें क्या है पूरी रणनीति

भारत बंद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। मोदी सरकार (Modi Government) के कृषि कानूनों (Agriculture Bill) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। एक बार फिर किसान महापंचायत ने 27 सितंबर को भारत बंद (Bharat Band 27 September ) का आह्नान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा। उस दिन ट्रेनें और बसें भी रोकी जाएंगी। जबतक काले कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, हमारा आंदोलन खत्म नहीं होगा।हम शहीद हो जाएंगे, लेकिन मोर्चा डटा रहेगा।

MP Transfer : मध्य प्रदेश में अधिकारियों के फिर हुए तबादले, यहां देखें लिस्ट

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि 9 महीने से लाखों लोग दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे है और 22 जनवरी से सरकार से हमारी बातचीत बंद है। इस मांग को लेकर अब तक हमारे सैकडों किसान भी शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया। जब सरकार हमें बुलाएगी हम वार्ता के लिए जाएंगे। जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है, हमारा धरना जारी रहेगा। देश की आजादी के लिए तो 90 साल तक संघर्ष हुआ था और हमें नहीं पता कि यह अब कितना और लंबा चलेगा।हमने शपथ ली है कि मरते दम तक हम धरनास्थल से हटेंगे नहीं। भले ही वहां पर हमारी कब्र ही क्यों न बना दी जाए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)