नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी की मार झेल रही दुनिया पर अब मंकीपॉक्स का खतरा भी मंडराने लगा है। देश के साउथ से तीन मामलों की पुष्टि होने के बाद अब राजधानी दिल्ली से भी एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, एक 31 साल का शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है। फिलहाल, मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वह हाल ही में हिमाचल प्रदेश से लौटा है। इसके अलावा उस कोई विदेशी यात्रा की हिस्ट्री नहीं है। इसी के साथ देश में मंकीपॉक्स के कुल चार मामले सामने आ चुके है। इससे पहले केरल में 3 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
बता दे, शनिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की थी।
ये भी पढ़े … कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द मिलेगा उच्च पदों का प्रभार, निर्देश जारी
70 देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप
अभी तक 75 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इसके कारण अफ्रीका में पांच मौतें हो चुकी हैं। मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है, जो संपर्क में आने से फैलता है और फ्लू जैसे लक्षण और पस से भरे त्वचा के घावों का कारण बनता है।
इस पर शनिवार को डब्लूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम गेरब्रेयियस ने एक बयान में कहा, “डब्ल्यूएचओ का आकलन है कि मंकीपॉक्स का जोखिम विश्व स्तर पर और यूरोपीय क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों में मध्यम है, जहां हम जोखिम का आकलन का रहे हैं। यह बहुत तेजी से फ़ैल रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “इन सभी कारणों से, हमने मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है।”