चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की कैद, 50 लाख का जुर्माना

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार बार के मुख्यमंत्री रहे ओम प्रकाश चौटाला (om prakash chautala) को आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही उनकी चार संपत्तियां को भी जब्त करने का आदेश दिया है। एक दिन पहले गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़े…Gwalior News : कर्मचारी ने दुकान पर पी लिया कीटनाशक, दुकानदार पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें की दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश पूर्व सीएम चौटाला ने अपनी बीमारी व मामले के पुराना होने के नाते सहानुभूति बरतने का आग्रह किया था। वहीं CBI ने ओम प्रकाश चौटाला के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। उनका तर्क था कि अगर पूर्व सीएम को कम सजा मिली तो गलत संदेश जाएगा।

यह भी पढ़े…कर्मचारी ने दुकान पर पी लिया कीटनाशक

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट के अनुसार, पूर्व सीएम चौटाला साल 1993 और 2006 के बीच 6.09 करोड़ रुपये (आय के अपने वैध स्रोत से अधिक) की संपत्ति एकत्र करने के लिए जिम्मेदार हैं। मई 2019 में प्रवर्तन निदेशालय ने 3.6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी।

यह भी पढ़े…MP : स्कूल शिक्षा में मध्यप्रदेश की लंबी छलांग, राजधानी दिल्ली को छोड़ा पीछे, टॉप 10 बनाई जगह

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला को कोर्ट ने 21 मई को दोषी करार दिया गया था। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में चौटाला के खिलाफ 106 गवाह पेश किए थे। पूर्व CM के खिलाफ CBI ने 2005 में यह मामला दर्ज किया था। 2010 में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट के बाद 16 जनवरी 2018 को ओपी चौटाला के बयान दर्ज किए गये थे। जिसमें CBI ने पूर्व सीएम चौटाला और उनके बेटों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News