नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कल यानी 1 जुलाई से आपके जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। यह बदलाव आप पर आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने वालों ने यदि 30 जून तक अपने डीमैट खाते की KYC नहीं करवाई तो आपका अकाउंट टेंपररी तौर पर बंद हो सकता है। ऐसा होने पर आप शेयर खरीद और बेंच नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें – क्रिप्टोकरेंसी क्रैश : Luna Cryptocurrency की कीमत में आई 99% की गिरावट, निवेशकों का हुआ अरबों रुपयों का नुकसान
यदि आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आज ही कर लें, तो इसमें आपको 500 रुपये जुर्माना लगेगा। अन्यथा 1जुलाई के बाद आपको दोगुना रकम चुकानी होगी।
गैस सिलेंडर की कीमत में कुछ समय से लगातार वृद्धि होती जा रही है, अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रसोई गैस की कीमत फिर बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें – Cheap Scooters : सस्ते स्कूटर की कर रहे तलाश, तो यह 5 बेस्ट स्कूटर लेने के बाद भी नहीं बिगड़ेगा आपका बजट
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए भी 1 जुलाई से बड़ा परिवर्तन होने वाला है। दरअसल, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को पहले ही 30 फीसदी टैक्स का झटका लग चुका है और अब एक और बुरी खबर है कि अब इन्हें 1 फीसदी टीडीएस भी देना होगा। यहाँ तक कि घाटा होने पर भी टीडीएस चुकाना होगा।