States DA Hike 2025 : केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और राहत की दरों में 2% की वृद्धि कर दी, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया है। केंद्र के बाद राजस्थान, यूपी, असम और ओडिशा सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 55 फीसदी पहुंच गया है।
इस संबंध में अलग अलग राज्यों के वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।अप्रैल की सैलरी जो कि मई में मिलेगी, इसमें कर्मचारियों की सैलरी व पेंशनर्स की पेंशन में बढ़े हुए डीए/डीआर का लाभ दिया जाएगा। इसका लाभ इन 4 राज्यों के करीब 45 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

राजस्थान : 12.50 कर्मचारी पेंशनर्स का DA बढ़ा, एरियर GPF खाते में
- 1 अप्रैल को राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 7वें वेतनमान के अंतर्गत राज्य के 12.50 लाख कर्मचारियों पेंशनरों का महंगाई भत्ता व राहत 2% बढ़ा दी है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है।पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा।
- इससे 8 लाख कर्मचारियों व 4.40 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।कर्मचारियों को मई 2025 में देय अप्रैल 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा । एक जनवरी से 31 मार्च 2025 तक की तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी।
असम: 7.38 लाख कर्मचारियों पेंशनर्स का डीए 55% हुआ
असम की हेमंता बिस्वा सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों की DA/DR की दर को 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है। इससे राज्य के 7,38,000 से ज़्यादा कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को लाभ होगा। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी व मार्च का एरियर मिलेगा। अप्रैल तथा मई के महीनों में एरियर का भुगतान किया जाएगा।
यूपी: 16 लाख कर्मचारियों का डीए बढ़ा
- यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का 2% DA बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया है। नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी मार्च यानि 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।बढ़े हुए डीए का भुगतान अप्रैल 2025 की सैलरी के साथ मई में मिलेगा।
- इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरक करीब 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
- महंगाई भत्ते से सरकार पर मई 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के पेमेंट से 193 करोड रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। OPS वाले कार्मिकों के GPF में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे। इसके बाद जून 2025 से हर महीने सरकार पर 107 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।
ओडिशा: केन्द्र के बराबर हुआ कर्मचारी पेंशनर्स का DA
ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों पेंशनरों का 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 53% से बढ़कर 55% पहुंच गया है। नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी, ऐसे में जनवरी फरवरी और मार्च का एरियर भी अप्रैल की सैलरी के साथ मई में दिया जाएगा।यह बढ़ोतरी 7th Pay Commission के तहत की जाएगी। इससे राज्य के 8.5 लाख कर्मचारियों पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
DA Hike 2025 : कितनी बढ़ेगी सैलरी?
- अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसकी सैलरी में हर महीने 360 रुपये की बढ़ोतरी होगी. क्योंकि 18000 बेसिक पे पर डीए 53% से कुल महंगाई भत्ता 9540 रुपये और 55 फीसदी पर यह 9900 रुपये होगा।
- 50 हजार बेसिक सैलरी वालों को 26,500 की जगह अब डीए 55 फीसदी होने पर ₹27,500 मिलेंगे. यानी ऐसे कर्मचारियों की सैलरी में 1 हजार रुपये का इजाफा होगा। (यह आंकड़े अनुमान के तौर पर दर्शाए गए है, जिसमें बदलाव हो सकता है)