HP Employees Pensioner Salary Pension: हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। मार्च महीने की सैलरी और पेंशन को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।राज्य की सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार आज मंगलवार 1 अप्रैल को 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनर्स के खाते में मार्च की सैलरी भेजेगी।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आमतौर पर 1.80 लाख राज्य कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनर्स को हर महीने की 1 तारीख को वेतन पेंशन जारी किया जाता है।हर महीने कर्मचारियों के वेतन पर 1200 करोड़ व पेंशनरों की पेंशन पर 800 करोड़ रूपए खर्च होता है। इस बार कर्मचारियों व पेंशनरों के मोबाईल पर वेतन-पेंशन क्रेडिट होने का मैसेज मंगलवार को आ जाएगा।

छुट्टी के चलते हुई एक दिन की देरी
आमतौर पर वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले राज्य सरकार पिछले साल के खातों को बंद कर देती है और सैलरी पेंशन का भुगतान कर दिया जाता है लेकिन वित्त वर्ष (Himachal Financial Year) के अंतिम सप्ताह (ईद रविवार) के दौरान एक साथ तीन दिन का अवकाश होने के कारण इस तरह की स्थिति पैदा हुई है और 31 मार्च को भुगतान नहीं किया गया, लेकिन आज मंगलवार को खातों में राशि भेजी जाएगी।
मार्च में 2 बार कर्ज ले चुकी है सरकार
- हिमाचल सरकार हर महीने 1200 करोड़ रुपये वेतन और 800 करोड़ रुपये पेंशन पर खर्च करती है। 500 करोड़ रुपये ऋण के ब्याज और 300 करोड़ रुपये ऋण का मूलधन के लिए होते है, ऐसे में सरकार को अप्रैल में कुल 2800 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी।
- वित्तीय दबाव के कारण सरकार ने मार्च में दो बार ऋण लिया।इसी साल पिछले वित्त वर्ष में 2 बार 659 करोड़ का ऋण ले चुकी है, इसमें मार्च के पहले सप्ताह में 322 करोड़ का ऋण लिया। मार्च महीने के दूसरे पखवाड़े में 337 करोड़ का ऋण लिया है।इसके अलावा राज्य कोषागार की 1000 करोड़ की धनराशि उठाने की शक्तियां होती हैं।