कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, वेतन में भारी वृद्धि! बोनस का जल्द मिलेगा लाभ, इस्तीफा दे चुके कर्मियों को ऑफर, 15 जून तक पूरी करें प्रक्रिया

Kashish Trivedi
Published on -

Employees Salary Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। एक तरफ फिर से उनके वेतन में बड़ा इजाफा देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर महीने उन्हें 1 लाख रुपए की राशि की पेशकश की गई है। इसके साथ ही फर्स्ट ऑफिसर के वेतन 50000 मंथली बढ़ाने की भी तैयारी की गई है।

इंसॉल्वेंसी के बाद 5 जून को एक बार फिर से गो फर्स्ट अपने ऑपरेशन शुरू कर सकती है। इसके लिए घरेलू एयरलाइंस ने 4 जून तक के लिए अपनी सभी फ्लाइट सस्पेंड कर दिए थे। वही गो फर्स्ट द्वारा कर्मचारियों को मिलने वाले एडिशनल वेतन को ‘रिटेंशन एलायंस’ का नाम दिया गया है। पायलट को भेजे गए ईमेल के मुताबिक जून से रिटेंशन एयरलाइंस को लागू किया जा सकता है।

बोनस लाने की तैयारी

इतना दिन है इस्तीफा दे चुके पायलट को भी ऑफर दिया गया है। जिन्होंने कंपनी छोड़ दी है, उनसे भी पहले अपील की गई है कि वह 15 जून तक अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। 2 साल पहले गो फर्स्ट के रूप में एयरलाइन को रीब्रांडेड की गई। कंपनी द्वारा लॉन्ग टर्म सर्विस स्टाफ के लिए लांगेविटी बोनस लाने की तैयारी की जा रही है।

इतनी बढ़ेगी सैलरी

आंकड़े के मुताबिक गो फर्स्ट के पायलट की एवरेज मंथली सैलरी 5 लाख 30 हजार रुपए तक मानी जा रही है। वही स्पाइसजेट के पायलट का वेतन 7 लाख 50 हजार रुपए है। वही स्पाइसजेट द्वारा अपने पायलट के वेतन में दो बार इजाफा किया गया है। पिछले हफ्ते Go First ने रिवाइवल प्लान सबमिट करने के लिए 30 दिन का समय दिया था।

मिलेगा एडिशनल वेतन

गो एयर ने ईमेल में बताया कि फर्स्ट ऑफिसर यानी सह पायलट को उनके वर्तमान वेतन के अलावा 1 जून से 50000 के भत्ते की मासिक प्रतिधारण का भुगतान किया जा सकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News