शिमला, डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारियों को 15 दिन में संशोधित पे बैंड मिलेगा। वही जूनियर टीमेट को टीमेट बनाया जाएगा। मंगलवार को राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन और प्रबंधन वर्ग के बीच हुई बैठक में तय हुआ है कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पुराने वेतनमान को 15 दिन की अवधि के अंदर लागू किया जाएगा। जूनियर टीमेट व जूनियर हेल्पर को जनवरी 2016 के बाद टीमेट व हेल्पर बनाया जाएगा।
MP में लापरवाही पर एक्शन, प्रधान आरक्षक समेत 8 निलंबित, 1 लाइन अटैच, 2 को नोटिस जारी
प्रबंधन वर्ग ने इस बारे में विस्तृत प्रस्ताव सर्विस कमेटी से जल्द अनुमोदित करवाकर लागू करने को कहा।हालांकि बोर्ड में 48 श्रेणियों के वेतनमान को नीचे लाने पर प्रबंधन वर्ग और यूनियन के बीच तकरार नजर आई ।यूनियन ने इन श्रेणियों के पुराने वेतनमान को बहाल करने की मांग की तो प्रबंधन वर्ग ने बोर्ड की कमेटी गठित कर विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सर्विस कमेटी में अंतिम निर्णय लेने के लिए ले जाने का फैसला लिया है।