किसानों के लिए खुशखबरी, बागवानी फसलों का होगा बीमा

Published on -

दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकार ने बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत सुरक्षा देने का फैसला किया है। हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री एम एल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया है। कुल मिलाकर 21 सब्जियों, फल और मसाले की फसलों को इस योजना के तहत सुरक्षा कवर उपलब्ध होगा,योजना बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के आश्वासन आधारित है।

क्रिकेटर युवराज सिंह हिसार में गिरफ्तार, अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला

बीमा योजना के तहत किसानों को सब्जियों और मसालों की फसल के 750 रुपये और फल की फसल के लिए 1000 रुपये का मामूली भुगतान करना होगा। इसके एवज में उन्हें क्रमश 30 हजार और 40 हजार रुपये बीमा आश्वासन दिया जाएगा। योजना के तहत बीमा दावे के निपटारे के लिए सर्वे किया जाएगा। वही किसानों को योजना अपनाने के लिए मेरी फसल मेरा पोर्टल में अपनी फसल और क्षेत्र का ब्यौरा देते हुए पंजीकरण करना होगा। योजना के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य सरकार , राज्य और जिला स्तरीय समितियों द्वारा 10 करोड़ रुपये की बीज पूँजी रखी जाएगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News