देहरादून , डेस्क रिपोर्ट। 3 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) को लेकर उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार चार धाम यात्रा में शामिल होने वाले गैर हिन्दुओं का वैरिफिकेशन करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा प्रदेश शांत रहना चाहिए और प्रदेश की धर्म संस्कृति बची रहनी चाहिए।
हालाँकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में शामिल होने उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य कई पडोसी राज्यों से बहुत संख्या में लोग आते हैं सभी तीर्थ यात्रियों का वैरिफिकेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति को बचाने के लिए जो भी ठोस कदम उठाने की जरुरत होगी उठाये जायेंगे।
ये भी पढ़ें – IRCTC : तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन रवाना, सीएम शिवराज ने बुजुर्ग यात्रियों से लिया आशीर्वाद
आपको बता दें कि पिछले लम्बे समय से चार धाम यात्रा में गैर मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग चल रही है। पिछले दिनों ही आचार्य स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखकर चार धाम यात्रा में गैर हिन्दुओं को की मांग की थी। उन्होंने पत्र में ये भी लिखा था कि यदि सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो है तो वे खुद वैरिफिकेशन कराएँगे। जिससे गैर हिन्दुओं का प्रवेश रोका जा सके।
ये भी पढ़ें – इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 15 मई से मिलेगी ये खास सुविधा, खाते में बढ़कर भी आएगी सैलरी
उल्लेखनीय है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुल रहे हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे। यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।
ये भी पढ़ें – IRCTC : अपना मोबाइल उठाइये और इन सुविधाओं का फायदा लीजिए
देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाली "चारधाम यात्रा-2022" के दृष्टिगत 06 मई को विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। मैं देश-विदेश से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा हेतु हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।@narendramodi pic.twitter.com/i336U6KHUL
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 19, 2022