इस गाने को लेकर बीजेपी-कांग्रेस हुई आमने-सामने, Twitter पर जमकर चला वीडियो वॉर

Published on -

नई दिल्ली।

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के पॉप्युलर रैप सॉन्ग ‘आजादी’ को लेकर  बीजेपी-कांग्रेस में आमने सामने हो गई है। लोकसभा चुनाव से पहले इस गाने को लेकर दोनों में जमकर बयानबाजी शुरु हो गई है। दोनों इस गाने के वीडियो को एडिट कर एक दुसरे के घोटाले और नाकामियों को गिना रहे है। सबसे पहले कांग्रेस ने गाने के जरिए बीजेपी पर हमला बोला तो बाद में बीजेपी ने भी उसी गाने पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने जहां ‘चौकीदार चोर है;’ को फोकस किया तो वही ‘कांग्रेस से आजादी’ को टारगेट किया है।

          दरअसल, 8 फरवरी 2019 की रात कांग्रेस ने जेएनयू में आजादी वाले गाने पर मोदी सरकार पर चोट करते हुए एक वीडियो कांग्रेस की सोशल मीडिया मैनेजर दिव्या स्पंदना ने ट्विट किया। इसमें जस्टिस लोया केस, रफाल सौदा, गौरी लंकेश, नोटबंदी, GST, रोजगार समेत कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की गई थी। इसके साथ मोदी के चौकीदार बनाने वाले बयान और कांग्रेस अध्यक्ष के नारे ‘चौकीदार चोर है’ को दर्शाया गया है। एक मिनट,51 सेकेंड के इस वीडियो में फिल्म गली ब्वॉय का रैप आजादी चल रहा है, जबकि सामने इस मुद्दों की तस्वीरें और वीडियो दिखाए गए हैं।

वही इसके पलटवार में बीजेपी ने एक ट्वीट में राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए लिखा- ”आपके अध्यक्ष तो चलते-फिरते मीम हैं”। बीजेपी ने ट्विटर पर गली बॉय के म्यूजिक पर आधारित ”कांग्रेस से आजादी” गाना रिलीज किया। इसमें राहुल गांधी को निशाने पर लिया गया और देश में लंबे वक्त से कांग्रेस के शासन होने के बावजूद तरक्की नहीं कर पाने के मुद्दे को उठाया गया। बीजेपी ने ‘कांग्रेस से आजादी’ सॉन्ग शेयर करते हुए लिखा- ”जब राहुल गांधी पूरी रात ये सोचते हुए जागेंगे कि अगली सुबह क्या झूठ बोलना है, हम आपको 2019 के इस लक्ष्य के साथ छोड़ रहे हैं…. हैप्पी फ्राइडे नाइट!”

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पार्टियों ने टीमें बनाई हैं जो सोशल मीडिया पर पार्टियों के कंटेंट पोस्ट करने का काम कर रही है। दो दिन पहले कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रॉसवर्ड पजल पोस्ट करते हुए लिखा था- ”मोदी के घोटाले ढूंढो. #ContestAlert- मोदी सरकार के तमाम घोटालों में से 10 घोटालों की तलाश करें और 10 हजार रुपये जीतने का मौका पाएं। विजिट करें- www.corruptmodi.com”


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News