Haryana, Jammu Kashmir election results: देश की निगाहें आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है, हरियाणा और जम्मू कश्मीर की 90 – 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान का आज परिणाम आने वाला है। आज सुबह 8 बजे से ही इसके लिए मतगणना शुरू कर दी गई । अभी तक के रुझानों में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनती दिखाई दे रही है जबकि जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेस बढ़त बनाये हुए है, यहाँ PDP को जबरदस्त धक्का लगा है, यहां हम आपको नतीजों की पल-पल की जानकारी दे रहे हैं।
उनके आशीर्वाद से ही हम आगे बढ़ रहे हैं… फोन पर उन्होने आशीर्वाद दिया पीएम मोदी को लेकर बोले सीएम नायब सैनी, किया हरियाणा की जनता का धन्यवाद, बोले सीएम कौन बनेगा यह वरिष्ठ नेतृत्व तय करेगा
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा से हारे BJP प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना, कांग्रेस के सुरिंदर कुमार ने हराया, दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा
वोट शेयर हरियाणा- BJP: 39.33% Cong: 40.15% JJP+: 1.13% AAP: 1.71% OTH: 17.68
हमने जो किसानों, पहलवानों और जवानों के लिए किया है वो कांग्रेस कभी कर ही नहीं सकती, हमारी पार्टी सदैव नीतियों पर काम करती है… रूझानों में जो आप देख रहे हैं वो जनता के दिल की आवाज है, रुझानों पर बोले मनोहर लाल खट्टर
“र भाई हरियाणा म जलेबी फैक्ट्री में न दुकाना में बन्या करी” रामेश्वर शर्मा ने ली कोंग्रेस पर चुटकी, बनाई दुकान में हाथों से जलेबी
लड़ाई झगड़ा अप्रैल के बाद कर लेंगे, बोले अरविंद केजरीवाल, सुनिए और क्या दी उन्होंने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ को नसीहत
जम्मू कश्मीर में कुल 28 सीटों पर बीजेपी आगे, सभी जम्मू से, कश्मीर में एक भी सीट पर आगे नहीं
चुनावी रूझानों को लेकर निजी चैनल से बोलीं कुमारी सैलजा “60 सीट की थी उम्मीद अब कर रहे संघर्ष, गंभीरता से करेंगे मंथन, देखेंगे हमसे चूक हई या बीजेपी ने खेल किया”
जम्मू कश्मीर की जनता ने Stable Government के लिए वोट दिया इसके लिए बधाई, सीटों की संख्या पर कहा “उतार चढ़ाव आता रहता है”, अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल : मेहबूबा मुफ्ती
काठ के घोड़े बार बार नहीं चलते, बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा “राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए”, दिया नारा “एक अकेला सब पर भारी नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी”
चुनाव में अतिआत्मविश्वास ठीक नहीं, किसी चुनाव को हल्के में ना लें, हरियाणा से हमें कई सबक मिले.. चुनावी रूझानों पर बोले अरविंद केजरीवाल
मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी सुरक्षित है… बीजेपी हरियाणा ने रुझानों को लेकर कसा कांग्रेस पर तंज लिखा “CLU गैंग की लूट के भय से मुक्ति मिली”, दलितों और युवाओं को लेकर कही यह बात
जुलाना से विनेश फोगाट और कैथल से आदित्य सुरजेवाला जीते
जेपी नड्डा ने दी नायब सिंह सैनी को शुभकामनाएं
जम्मू कश्मीर में खुला आम आदमी पार्टी का खाता, डोडा से जीते मेहराज मलिक , 4 हजार से ज्यादा वोट से जीते
जो गोली कांग्रेस ने पहलवानों के कंधों पर रखकर चलाई थी वह उन्हें वापस आकर लगी है, आजतक चैनल पर बोले योगेश्वर दत्त…
जहां कांग्रेस बीजेपी की सीधी लड़ाई होती है कांग्रेस कमजोर पड़ जाती है, बोली प्रियंका चतुर्वेदी दी बीजेपी को बधाई
जम्मू कश्मीर में NC + : 52, BJP : 27, PDP : 02 और अन्य 09
नूह से कांग्रेस के आफ़ताब अहमद जीते, जुलाना से विनेश फोगाट आगे
जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे, कैथल से आदित्य सुरजेवाला भी आगे
कांग्रेस EC के पास पहुंची
वहीं बीजेपी का कहना है कि हरियाणा में 2047 तक हमारी ही सरकार रहने वाली है। वहीं दूसरी और कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को अपडेट नहीं किया जा रहा है। दरअसल उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर का डाटा लाइव अपडेट है पर हरियाणा का नहीं है। इसके अब इस मामले को लेकर कांग्रेस EC के पास पहुंच चुकी है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सवाल किया है। दरअसल जयराम रमेश ने द्वीट किया है कि “क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है”
जम्मू कश्मीर के रुझानों में एनसी कांग्रेस 52 सीटों पर आगे, अकेले काश्मीर में NC+ को 40 सीट, कश्मीर में बीजेपी को शून्य वहीं जम्मू में 26 सीट
हरियाणा चुनाव के रुझानों पर बोले अशोक गहलोत “अंतिम विजय हमारी होगी”
वहीं कोंग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया गया है। दरअसल कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को अपडेट नहीं किया जा रहा है।
हरियाणा में किसान, पहलवान और नौजवान के मुद्दे पर कांग्रेस ने लड़ा था चुनाव, जाट वोट कहीं ना कहीं बीजेपी के खेमे में
– जानकारी के अनुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव की शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन बढ़त बना रही है।
– वहीं जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे चल रही हैं, जबकि उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला भी पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी दे दें कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
-दरअसल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है।
जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 27, वहीं कश्मीर क्षेत्र में मात्र 1 सीट पर आगे, NC+ को कश्मीर में 37 सीट, वहीं जम्मू में 11 सीट पर आगे
हरियाणा चुनाव में कुल 67.90% मतदान हुआ
जानकारी दे दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना की जा रही है। वहीं राज्य के 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रमुख सीटों में गुरुग्राम, बादशाहपुर और पटौदी शामिल हैं। इस बार कुल 67.90% मतदान हुआ है, जो पिछले विधानसभा चुनावों से मामूली कम बताया जा रहा है।
जानिए एग्जिट पोल अनुमानों की तुलना में रुझान
दरअसल कई एग्जिट पोल ने कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत दिए थे, एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। जबकि, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलते हुए दिख रही है, जिससे मुकाबला रोमांचक बनता जा रहा है।