Haryana: हरियाणा सरकार ने किया किसानों को 561.11 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान

Published on -

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। देश के अधिकांश राज्यों में बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल तबाह कर दी है। देश के अधिकांश राज्यों की तरह कृषि प्रधान राज्य हरियाणा ( Haryana) भी इससे अछूता नहीं है। हरियाणा में भारी बारिश, जलभराव, ओलावृष्टि व कीटों के हमले से  फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए  किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा देने का ऐलान हरियाणा सरकार ने किया है।

यहां भी देखें- MP News : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, प्रदेश में बनेगी स्टार्टअप नीति, युवाओं को होगा लाभ

सरकार ने राशि स्वीकृत कर किसानों को देना शुरू कर दिया है।मंडलायुक्तों द्वारा फसल के खराब होने की रिपोर्ट भेजने के बाद राशि मंजूर की गई है। कपास, मूंग, धान, बाजरा व गन्ना को हुए नुकसान के आकलन के लिए सभी मंडलायुक्तों, डीसी को विशेष गिरदावरी के आदेश 2021 में दिए गए थे।

यहां भी देखें- MP News : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, प्रदेश में बनेगी स्टार्टअप नीति, युवाओं को होगा लाभ

किसानों को मुआवजा देने के लिए हिसार जिले को 172.32 करोड़ रुपये, भिवानी को 127.02 करोड़ रुपये, फतेहाबाद को 95.29 करोड़ रुपये, सिरसा को 72.86 करोड़ रुपये, चरखी दादरी को 45.24 करोड़ रुपये, झज्जर को 24.51 करोड़ रुपये, सोनीपत को 12.26 करोड़ रुपये, रोहतक को 10.45 करोड़ रुपये, पलवल को 58.28 लाख रुपये, नूंह को 52.05 लाख रुपये, करनाल जिले को 3.78 लाख रुपये और गुरुग्राम को 10 हजार रुपये की राशि मिली है।

यहां भी देखें- MP News: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

इस बारे में बात करते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते वह किसानों का दुख-दर्द समझते हैं। किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर करने वाला हरियाणा एकमात्र राज्य है। उन्होंने कहा, किसानों को उचित मुआवजा देने के लिए हाल ही में फसल मुआवजा राशि को 12,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15,000 रुपये किया था। फसल बीमा योजना के अलावा किसानों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए भावांतर भरपाई योजना से लेकर मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजनाएं चलाई जा रही हैं। हमारी सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News