मुंद्रा पोर्ट से बरामद 9000 करोड़ रुपये की हेरोइन मामला, आंध्र प्रदेश की कंपनी ने मँगवाई थी

कच्छ,डेस्क रिपोर्ट। गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा पोर्ट पर रविवार को मादक पदार्थ हिरोइन का दो कंटेनर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने जब्त किए जिसकी कीमत 9000 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मुंद्रा पोर्ट मशहूर औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप का हिस्सा है। अडाणी ग्रुप द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह देश के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है। जानकारों की माने तो गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद की गई इस तीन टन हेरोइन की मात्रा नशीले पदार्थों की चल रही तस्करी का एक छोटा सा हिस्सा भर है। और यह खेल लंबे समय से जारी है।

आखिर किसकी ओर है उमा भारती का इशारा, किसने किया उनके अभियान को कमजोर करने का प्रयास

एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन टन से पहले नशीले पदार्थों के सौदागर 24 टन हेरोइन बाहर से देश में मंगा चुके हैं जिसकी देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जा चुकी है। और यह खेप खप चुकी है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अनुमानों के मुताबिक़ रविवार को ज़ब्त की गई हेरोइन की कीमत 9000 करोड़ रुपये थी। लेकिन हेरोइन की जो खेप इससे पहले तस्करी के रास्ते भारत पहुंचने में कामयाब रही, उसकी क़ीमत 70,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा थी। जांच से पता चला है कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित आशी ट्रेडिंग कंपनी ने इस साल जून में कथित तौर पर 25 टन की खेप मंगवाई। इसे ट्रेंडिंग कंपनी ने ‘सेमी कट टैलकम पाउडर ब्लॉक्स’ बताया था।
ये वही चीज थी जिसे डीआरआई ने रविवार को कब्जे में लिया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur