MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

भारत का सबसे ऊंचा रनवे, जहां फ्लाइट लैंड करना हर पायलट के लिए है चुनौती! टेकऑफ से पहले भी तेज हो जाती है धड़कनें

Written by:Sanjucta Pandit
ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे ऊंचे रनवे के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप लोगों को पता हो। यहां लैंडिंग करने में अच्छे से अच्छे पायलट के भी पसीने छूट जाते हैं।
भारत का सबसे ऊंचा रनवे, जहां फ्लाइट लैंड करना हर पायलट के लिए है चुनौती! टेकऑफ से पहले भी तेज हो जाती है धड़कनें

भारत में घूमने-फिरने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। यहां तक पहुंचाने के लिए अक्सर पर्यटक फ्लाइट या फिर ट्रेन का सहारा लेते हैं। अमूमन एयरपोर्ट उन्हीं जगहों पर हैं, जहां स्पेस जाता है। यह राज्यों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के साथ ही दो देशों को भी एक-दूसरे से जोड़ता है। 20वीं सदी में शुरुआत होने वाले एयरपोर्ट अब इस कदर देशभर में अपना जाल बिछा चुके हैं कि हर एक राज्य में एक से अधिक एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। हालांकि यह अन्य बाकी सभी संसाधनों से काफी ज्यादा महंगा होता है, लेकिन इसमें सफल करने से लोगों का समय बचता है। यह व्यापार के साथ-साथ इंटरनेशनल नेटवर्क को भी मजबूती प्रदान करता है। एयरपोर्ट पर लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं ताकि उन्हें कोई भी समस्या ना हो। यात्रा से करीब तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना पड़ता है।

ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे ऊंचे रनवे के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही आप लोगों को पता हो। यहां लैंडिंग करने में अच्छे से अच्छे पायलट के भी पसीने छूट जाते हैं।

हो रहे बदलाव

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि भारत में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट मिलती हैं। शुरुआत से लेकर अभी तक काफी सारे बदलाव हो चुके हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट के अनुसार, भारत में कुल 487 एयरपोर्ट वर्तमान में मौजूद हैं। इसमें सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह दिल्ली में स्थित है। वहीं भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट बलजीत एयरपोर्ट है, जो कि मेघालय में स्थित है।

भारत का सबसे ऊंचा रनवे

भारत का सबसे ऊंचा रनवे लेह एयरपोर्ट में है, जो कि समुद्र तल से करीब 3256 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जो दुनिया के भी सबसे ऊंचे वाणिज्यिक हवाई अड्डों में शामिल किया जा चुका है। इसका नाम अशोक बकुला रिनपोचे हवाई अड्डा है, जिसका कोड आईएक्सएल है। यहां से कई प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।

अरबों की लागत से तैयार

भारतीय वायु सेवा ने साल 2016 में यात्री हवाई अड्डे के लिए टर्मिनल के लिए भूमि आवंटित की थी। तब यहां 190000 वर्ग मीटर में नया टर्मिनल बनाया गया। लेह हवाई अड्डे में दो एरोब्रिज हैं, जिसका निर्माण दो अरब रुपए की लागत से किया गया है। यहां को फर्स्ट, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो और स्पाइस एक्सप्रेस जैसी प्रमुख एयरलाइंस अपनी सेवा यात्रियों को प्रदान करती हैं।