Himachal – Gujarat Election Results : गुजरात और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित होने जा रहे हैं। सुबह 8:00 बजे से मतदाताओं द्वारा प्रेषित किए गए वोटों की गिनती जारी की जा चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है। दोनों ही राज्यों के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जमकर ताल ठोकी थी। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई दिग्गज नेताओं ने दोनों ही राज्यों में रैलियां भी की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व अन्य दिग्गज नेताओं ने भी पार्टी के प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी।
आपको बता दें कि गुजरात में कोई 182 सीटों पर नतीजे आना है, वही हिमाचल में 68 सीटों पर नतीजे घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल की बात करें तो इनके अनुसार गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है तो वहीं हिमाचल में कांग्रेस के साथ बराबरी की टक्कर होने की संभावना थी। आज इन सभी कयासों पर लगने जा रहा है।
ताजा स्थिति
ताजा स्थिति की बात करें तो गुजरात में इस वक्त के ताजा रुझानों के ताजा रुझानों के अनुसार बीजेपी ने 150 सीटों पर बढ़त बना कर बहुमत हासिल कर लिया है, कांग्रेस ने 19 सीटों पर तो वही आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है।
हिमाचल प्रदेश शुरुआती काउंटिंग में बीजेपी ने और कांग्रेस की 36–32 सीटों के साथ टक्कर पर चल रही है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव काउंटिंग पर बड़ी अपडेट सामने आई है। चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में वोट गणना समान हो गई है। चुनाव आयोग में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस में टाई पर मुहर लगाई है।
हिमाचल में सभी सीटों पर आए रुझान
- बीजेपी 25
- कांग्रेस 40
- अन्य 03
गुजरात में सभी सीटों पर आए रुझान
- बीजेपी 155
- कांग्रेस 17
- AAP 05
- अन्य 03