आज गृहमंत्री अमित शाह करेंगे ‘भारतपोल’ पोर्टल को लॉन्च, विदेश में छिपे अपराधियों पर कसी जा सकेगी नकेल

आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 'भारतपोल' पोर्टल की लॉन्चिंग की जाएगी। आज दिल्ली के भारत मंडपम से इस पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। पोर्टल की मदद से विदेश में छिपे अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।

Rishabh Namdev
Published on -

आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। दरअसल यह पोर्टल इंटरपोल की तर्ज पर बनाया गया है। इस पोर्टल को सेंटर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) द्वारा निर्मित किया गया है। इसकी मदद से जांच एजेंसी, साइबर और फाइनेंशियल क्राइम्स पर कड़ी नजर रख सकेगी और इंटरनेशनल पुलिस से मदद ले सकेगी।

दरअसल इस पोर्टल से केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों की पुलिस भी सहायता कर सकेगी। विदेश में भागकर जाने वाले अपराधी इस पोर्टल की मदद से पकड़े जा सकेंगे। ‘भारतपोल’ पोर्टल की मदद से देश की एजेंसियां अन्य देशों की सहायता के लिए क्रिमिनल डाटा और खुफिया जानकारियां भी साझा कर सकेंगी। इसके अलावा, देश की जांच एजेंसी दूसरी जांच एजेंसी से भी मदद ले सकेगी।

देश की सुरक्षा एजेंसियों को मिल सकेगी बड़ी मदद

दरअसल, आज इस पोर्टल को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत मंडपम नई दिल्ली से लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कई बार साइबर क्राइम, ऑनलाइन टेररिज्म, फाइनेंशियल क्राइम, ड्रग स्मगलिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे बड़े मामलों में अन्य देशों की मदद लेना पड़ती है। ऐसे में अब इस पोर्टल की मदद से इसे आसानी से किया जा सकेगा। ‘भारतपोल पोर्टल’ की मदद से अन्य देशों में छुपे अपराधियों का डाटा प्राप्त करने में आसानी होगी। सुरक्षा एजेंसियां दूसरी एजेंसियों से, इंटरपोल समेत विदेशी सुरक्षा एजेंसियों से मदद ले सकेंगी।

दूसरे देश के साथ डेटा शेयर करने में मदद मिलेगी

आज इस पोर्टल की लॉन्चिंग के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा 35 CBI अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित भी किया जाएगा। दरअसल इन अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और अच्छी जांच के लिए सम्मानित किया गया था। ‘भारतपोल’ पोर्टल लॉन्च हो जाने से विदेश में छिपे अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। वास्तविक समय में अंतरराष्ट्रीय पुलिस की मदद के लिए भारत पल के माध्यम से राज्य की पुलिस और अन्य एजेंसियां इंटरपोल के साथ सूचना साझा कर सकेंगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News