IAS सुधाकर शिंदे का कोरोना से निधन, भावुक हुए मुख्यमंत्री

पुणे, डेस्क रिपोर्ट। 2015 बैच के IAS अधिकारी सुधाकर शिंदे (Sudhakar Shinde) कोरोना (Corona) से जिदंगी की जंग हार गए है, 35 वर्ष की उम्र में देर रात उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री ट्विटर के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के निधन पर शोक व्यप्त किया है।

Ias Sudhakar Shindeमिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों शिंदे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद आईएएस अधिकारी सुधाकर को पहले नांदेड़ से औरंगाबाद के अस्पताल ले जाया गया लेकिन सुधार ना होने और बहुत तबियत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में पुणे ले जाया गया, लेकिन इसके पहले ही बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।वह त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी थे ।त्रिपुरा में तैनात शिंदे नांदेड़ के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले छुट्टी में घर महाराष्ट्र (Maharashtra) अपने गृह नगर आए थे। यहां आते ही वे कोरोना संक्रमित हो गए। शिंदे अपने पीछे एक बेटे और पत्नी को इस दुनिया में अकेला छोड़ गए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)